2 साल की पीहू अपनी मासूमियत से बॉक्स ऑफिस पर कमा सकती है 5 करोड़

बॉलीवुड: विनोद कापड़ी और नन्ही मायरा विश्वकर्मा की फिल्म पीहू आज बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है. 2 साल की मासूम बच्ची की इस फिल्म में कोई बड़ा हीरो नहीं है, खुद पीहू ही इस फिल्म की हीरो है. फिल्म के ट्रेलर ने ही दर्शकों को हिला कर रख दिया था, ऐसे में आज बॉक्स ऑफिस पर फिल्म पहले दिन 5 करोड़ का बिजनेस कर सकती है.

 

इस फिल्म में, पीहू जब घर में अकेली रहती है तो बच्ची कैसे खुद को संभालती है दिखाया गया है. कहानी में पति पत्नी के बीच झगड़े हो रहे होता है, और एक दिन ये झगड़ा इतना बढ़ जाता है कि पत्नी स्लिपिंग पील्स खाकर सुसाइड कर लेती है. 2 साल की बेटी अब घर में अकेली है और अपनी मां को उठाने की कोशिश करती है.

 

Related image

 

इस बीच भूख लगने पर खुद ही गैस चला रही है, तो कभी अपने लिए खाना तलाश रही है, तो कभी दूध की बोटल में फिनाइल भर रही है. लंबे समय बाद बॉलीवुड में एक ऐसी फिल्म दर्शकों के सामने आई है जो हर मां-बाप को पूरी तरह हिला कर रख सकता है. एक बुरे सपने की तरह अगर कभी आपका भी छोटा बच्चा घर पर अकेला रह जाए तो उसके साथ क्या क्या हो सकता है.

 

Also Read: दिशा पटानी ने शेयर की ब्रा पेंटी पोज़ वाली फोटो

 

2 साल की बच्ची मायरा विश्वकर्मा की फिल्म पीहू आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. Photo Credit- Pihu Twitter

 

Also Read: सपना चौधरी के प्रोग्राम में मची भगदड़, एक की मौत

 

यहीं पत्रकार रहे और अब फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने अपनी फिल्म में दिखाने की कोशिश की है. फिल्म के ट्रेलर को ही बॉलीवुड सितारों से काफी ज्यादा सराहना मिली है, तो फिल्म की हीरो पीहू उर्फ मायरा विश्वकर्मा ने अभी से सबका दिल जीत लिया है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )