भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के एक दस्तावेज के अनुसार, वह जल्द ही अतिरिक्त फीचर के साथ 20 रुपये का नया नोट पेश करने जा रहा है. केंद्रीय बैंक ने पहले ही 10-रु, 50 रु, 100 रु और 500 रु के नए-पुराने चलन वाले नोट जारी किए हैं, इसके अलावा 200 और 2000 रुपये के नोटों को नोटबंदी के बाद पेश किया था. नए नोट महात्मा गांधी (नई) श्रृंखला के तहत पेश किए जा रहे हैं. पहले की तुलना में नई करेंसी नोट आकार और डिजाइन में भिन्न हैं.
500 और 1000 रुपये के प्रतिबंधित नोटों को छोड़कर पुरानी सीरीज़ के तहत जारी किए गए कानूनी नोट जारी हैं. tally के आंकड़ों के अनुसार 31 मार्च 2016 तक 20 रुपए के 4.92 नोट चलन में थे लेकिन 18 मार्च 2018 तक यह संख्या दोगुनी से भी अधिक बढ़कर ten बिलियन हो गई. आंकड़ों के अनुसार 20 रुपए के नोटों की कुल संख्या का चलन में कुल नोटों का 9.8% फीसदी था.
इससे पहले 100 के नए नोट के पेश किये गये थे. जिसके पीछे रानी की बावड़ी छापी गई है. इस बावड़ी में बहुत सी कलाकृतियां और मूर्तियों की नक्काशी की गई है जो कि भगवान विष्णु से संबंधित है. यहां भगवान विष्णु के दशावतार यानि दसों रूप की मूर्तियों का निर्माण किया गया है. पौराणिक हिन्दू मान्यता के अनुसार विष्णु के दस अवतार जिनमें कल्कि, नरसिम्हा, वामन, राम, कृष्णा, वाराही और दूसरे मुख्य अवतार की कलाकृति उकेरी गई है.
Also Read: कच्चे तेल में लगातार गिरावट जारी, पेट्रोल का दाम पहुंचा न्यूनतम स्तर पर
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )