गोल्डन बाबा ने जूना अखाड़े के सचिव पर लगाए गंभीर आरोप, छोटे-छोटे बच्चों को शिष्य बना करते हैं ‘गलत काम’

पिछले दिनों सन्तों के सबसे बड़े अखाड़े जूना अखाड़े से निष्कासित किए गए गोल्डन बाबा ने जूना अखाड़े के सचिव प्रेम गिरी पर कई गंभीर आरोप लगाएं है. गोल्डन बाबा अपने शिष्य राजराजेश्वर पूरी के साथ मीडिया से बात करते हुए प्रेम गिरी पर आरोप लगाया है की उन्होंने उनके शिष्य के साथ उल्टी सीधी हरकत की है. गोल्डन बाबा ने आरोप लगते हुए कहा की, प्रेम गिरी छोटे-छोटे बच्चों को अपना शिष्य बनाते है, फिर उनके साथ गलत हरकत करते हैं.

 

Also Read: नहाती हुई लड़की का वीडियो बना किया तीन साल तक रेप, डिलीट करने के लिए मांगे 5 लाख

 

गौरतलब है की गोल्डन बाबा को पहले दिल्ली में बिट्टू लाइट वाले के नाम से मशहूर थे, और बाद में जूना अखाड़े ने उन्हें संत के रूप में नई पहचान दी. पिछले दिनों गोल्डन बाबा को जूना आखाड़े से निकाल दिया गया था, और तबसे ही वो जूना आखाड़े के संतों पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. गोल्डन बाबा ने अखाड़े के सचिव प्रेम गिरी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके शिष्य के साथ प्रेमगिरि गलत व्यवहार करते हैं, इस बात की जानकारी अखाड़े के कई दूसरे सन्तों को भी है लेकिन उसके खिलाफ अखाड़े में कोई नहीं बोलता. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके शिष्य को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. वह किसी तरह जान बचाकर वहां से भागा है.

 

Also Read: दिल्ली: नाबालिग लड़कियों के साथ शेल्टर होम के स्टाफ ने की दरिंदगी, गुप्तांगो में डालते थे मिर्ची पाउडर

 

गंगा जी मे फिकवाने की देते थे धमकी

मीडिया के सामने गोल्डन पूरी महाराज के शिष्य राजराजेश्वरपुरी ने बताया की म गिरी महाराज ने बीसियों बार मेरे साथ गलत काम किया है. प्रेम गिरी मालिश के बहाने उनके साथ गंदा काम करते थे. और मना करने पर वो मुझे मारने-पीटने, खाना न देने और गंगा जी मे फिकवाने की धमकी देते थे. इस सबसे तंग आकर मैं एक दिन सबसे छिप कर वहां से भाग आया. राजराजेश्वरपुरी ने बताया कि प्रेम गिरी ने चार साल पहले मेरे साथ गलत काम किया था.

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )