उन्नाव में लव जिहाद: शहनवाज ने गोलू बनकर दलित युवती को फंसाया, 3 साल तक किया यौन शोषण, प्रेग्नेंट होने पर कराया गर्भपात

उत्तर प्रदेश के उन्नाव (Unnao) जनपद में लव जिहाद (Love Jihad) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक मुस्लिम युवक ने हिंदू बनकर दलित युवती का तीन साल तक शारीरिक शोषण किया। इतना ही नहीं, आरोपी ने प्रेग्नेंट होने पर पांच महीने बाद युवती का गर्भवात भी का दिया। आरोपी की असलियत सामने आने के बाद पीड़ित युवती ने पुलिस में शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

शहनवाज ने गोलू बनकर प्रेमजाल में था फंसाया

पूरा मामला हसनगंज थाना क्षेत्र के मोहान नगर पंचायत का है। लखनऊ के माल थाना क्षेत्र की रहने पीड़िता ने बताया कि वह दलित समाज से संबंध रखती है। पीड़िता का आरोप है कि शहनवाज ने गोलू बनकर उसे अपने प्रेमजाल में फंसाया और तीन साल तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा। युवती के अनुसार, शहनवाज वह खुद को हिन्दू बताता था। इसके लिए उसने गोलू के नाम से फर्जी आधार कार्ड भी बनवा रखा था। यही नहीं, शादी की एवज में आरोप शहनवाज ने उससे 2 लाख 10 हजार रुपये भी वसूले।

Also Read: मुरादाबाद: सरकारी स्कूल के मास्टर इश्तयाक अहमद की घिनौनी करतूत, छात्राओं के प्राइवेट पार्ट्स करता था टच, पूछता- कहां से लाई हो अंडरगार्मेंट्स

पीड़िता से मारपीट, कराया गर्भपात

युवती के अनुसार, जब उसने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की। यही नहीं, आरोपी ने उसका पांच महीने का गर्भपात भी करवा दिया था। उधर, लव जिहाद का मामला सामने आने पर हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय संगठन मंत्री विमल द्विवेदी ने कहा कि अगर युवती को न्याय नहीं मिला तो हिंदू जागरण मंच सड़कों पर उतरेगा

मामले में सीओ हसनगंज राजकुमार शुक्ला ने बताया कि आरोपी के खिलाफ लव जिहाद का मामला दर्ज कर नगर पंचायत मोहान निवासी आरोपी शहनवाज को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने युवती को अपना आधार कार्ड में नाम गोलू वर्मा कराकर प्रेम जाल में फंसाया और तीन साल तक शारीरिक शोषण किया है।

Also Read: आगरा: मस्जिद में दीनी तालीम लेने गई 10 साल की छात्रा से रेप, पुलिस ने आरोपी मौलवी आतिफ को किया गिरफ्तार

सीओ ने बताया कि इसके बाद उसने हनुमंता अस्पताल में गर्भपात करा दिया था। युवती की तहरीर के आधार पर आरोपी शहनवाज के खिलाफ 420, 406, 467, 468, 471, 376, 313, 504, 506 व एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )