Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज के महाकुंभ क्षेत्र का दौरा करेंगे। इस दौरान वह महाकुंभ की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे और यदि किसी प्रकार की खामी पाएंगे, तो उसके समाधान के लिए तुरंत निर्देश देंगे। बसंत पंचमी के दिन, सीएम योगी ने खुद वॉर रूम में बैठकर महाकुंभ की निगरानी की थी और आज भी वह इसी तर्ज पर काम करेंगे। उनके दौरे के मद्देनजर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का दौरा मुख्य रूप से धार्मिक स्थलों और महाकुंभ की प्रमुख व्यवस्थाओं पर केंद्रित रहेगा। उनके दौरे का कार्यक्रम इस प्रकार निर्धारित किया गया है। सबसे पहले, वे 12:10 बजे संगम नोज और किला घाट का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद, 12:25 बजे वे अक्षय वट में दर्शन और पूजन करेंगे। इसके बाद, वे 12:45 बजे बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन करने जाएंगे। दोपहर में 1:05 बजे वे डिजिटल महाकुंभ एक्सपीरियंस सेंटर का दौरा करेंगे और अंत में 1:30 बजे त्रिवेणी संकुल का निरीक्षण करेंगे। इस दौरे के माध्यम से मुख्यमंत्री महाकुंभ की व्यवस्थाओं और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करेंगे।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
महाकुंभ में हाल ही में हुई भगदड़ की घटना के बाद, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रशासन सुरक्षा को लेकर सतर्क हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है और इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। महाकुंभ के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है।