महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजीत पवार को ले जा रहे विमान के क्रैश का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। दिल दहला देने वाले इस वीडियो में प्लेन हादसे की भयावहता साफ तौर पर देखी जा सकती है। वीडियो में देखा जा सकता है कैसे चंद सेकंड में विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और आग के गोले में तब्दील हो गया। यह हादसा बुधवार सुबह पुणे जिले के बारामती के पास लैंडिंग के दौरान हुआ, जहां यह घटना पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस वीडियो में विमान आसमान से तेजी से नीचे गिरता दिख रहा है। जमीन से टकराते ही विमान में एक तेज धमाका होता है और वह आग के गोले में बदल जाता है। कुछ ही सेकंड में घटनास्थल से आग की ऊंची लपटें और काले धुएं का गुबार उठता दिखाई देता है।इस हादसे में महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजीत पवार और चार अन्य लोगों की जान चली गई। यह दुर्घटना बुधवार सुबह करीब 9 बजे हुई। विमान ने मुंबई से उड़ान भरी थी और करीब एक घंटे बाद यह हादसा हो गया।
देखें प्लेन हादसे का वीडियो
➡️अजित पवार के प्लेन क्रैश का वीडियो आया सामने..#AjitPawarPlaneCrash । #Ajithpawar । #Maharastranews pic.twitter.com/U891WedCjM
— Breaking Tube (@BreakingTubeX) January 28, 2026
विमान के टूटे-फूटे हिस्से जमीन पर गिरे पड़े
घटनास्थल से मिले वीडियो और तस्वीरों में विमान का मलबा और धधकती आग दिखाई दे रही है। चारों तरफ विमान के टुकड़े बिखरे पड़े थे। स्थानीय लोग मदद के लिए आगे आए और एंबुलेंस को घटनास्थल तक पहुंचाने में सहयोग किया। सूचना मिलते ही आपातकालीन सेवाएं और वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
Also read:संसद के बजट सत्र में VB-G RAM G बिल का जिक्र हुआ तो अचानक बदल गया सदन का माहौल
महाराष्ट्र में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित
महाराष्ट्र सरकार ने उपमुख्यमंत्री के सम्मान में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। यह शोक 28 जनवरी से 30 जनवरी तक मनाया जाएगा। इस दौरान सभी सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। शोक की अवधि में कोई भी सरकारी मनोरंजन कार्यक्रम नहीं होगा। अजित पवार के निधन के कारण बुधवार को महाराष्ट्र के सभी सरकारी कार्यालय भी बंद रहेंगे।
INPUT-ANANYA MISHRA














































