योगी सरकार ने देर रात 39 PPS अफसरों का किया तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट

कोरोना संकट के बीच होगी सरकार ने शनिवार को यूपी पुलिस के 39 पीपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। इससे पहले सरकार ने ही तबादलों पर रोक लगा रखी थी। पीपीएस के अधिकारियों के तबादले में 39 अपर पुलिस अधीक्षकों (एएसपी) का ट्रांसफर किया गया है और इन्हें नई जगह तैनाती दी गई है। जिन अधिकारियों का तबादला हुआ है, उनमें जांच एजेंसियों से लेकर फील्ड में तैनात रहे अधिकारी शामिल हैं।


इनका हुआ तबादला

इस तबादले की लिस्ट में एएसपी यातायात आजमगढ़ मोहम्मद तारिक को उप सेनानायक 25वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली, एएसपी नगर गाजीपुर प्रदीप कुमार को सीबीसीआई सेक्टर कानपुर में सेक्टर आफिसर, एएसपी नगर फिरोजाबाद प्रबल प्रताप सिंह को उप सेनानायक वाहिनी पीएसी बाराबंकी बनाया गया है। एएसपी ग्रामीण आजमगढ़ नरेन्द्र प्रताप सिंह को उप सेनानायक 2वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर, एएसपी यातायात मुजफ्फरनगर बजरंग बली को उप सेनानायक 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़, एएसपी ग्रामीण गाजीपुर चंद्र प्रकाश शुक्ला को उप सेनानायक 20वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ का प्रभार दिया गया है।


इसी तरह एएसपी नगर शाहजहांपुर दिनेश त्रिपाठी को एएसपी पीएसी मुख्यालय लखनऊ, एएसपी बागपत अनिल कुमार सिंह को स्टाफ आफिसर एडीजी जोन वाराणसी, एएसपी सुरक्षा मुख्यालय लखनऊ हर दयाल सिंह को एएसपी सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ, एएसपी ग्रामीण मुरादाबाद उदय शंकर सिंह को एएसपी पीटीसी सीतापुर का प्रभार मिला है। उप सेनानायक 4वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज मोनिका चड्ढा को एएसपी पुलिस अकादमी मुरादाबाद, एएसपी नगर वाराणसी दिनेश कुमार सिंह को एएसपी ग्रामीण सहारनपुर, एएसपी मिर्जापुर प्रकाश स्वरूप पांडेय को एएसपी चित्रकूट, एएसपी यातायात गाजियाबाद श्याम नारायण सिंह को अपर पुलिस उपायुक्त (नगर) लखनऊ बनाया गया है।


also read: कन्नौज: मां थीं बीमार, 6 महीने से छुट्टी मांग रहा था सिपाही, नहीं मिली तो तनाव में आकर खाया जहर


वहीं डीएसपी/एएसपी अलीगढ़ विशाल पांडेय को एएसपी गौतमबुद्धनगर, एएसपी पीएसी मुख्यालय लखनऊ डॉ. राजीव दीक्षित को एएसपी उत्तरी सीतापुर, एएसपी उत्तरी सीतापुर मधुबन कुमार सिंह को एएसपी मैनपुरी, डीएसपी/एएसपी मेरठ रामानंद प्रकाश कुशवाहा को एएसपी यातायात गाजियाबाद, अपर पुलिस उपायुक्त गौतमबुद्धनगर अनिल कुमार झा को एएसपी ग्रामीण गाजीपुर, अपर पुलिस उपायुक्त लखनऊ विकास चंद्र त्रिपाठी को एएसपी नगर वाराणसी, उप सेनानायक 2वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर संजय कुमार को एएसपी मिर्जापुर, एएसपी मैनपुरी ओम प्रकाश सिंह को एएसपी एटा, डीएसपी/एएसपी सुधीर जायसवाल एएसपी यातायात आजमगढ़, डीएसपी/एएसपी रायबरेली गोपीनाथ सोनी को एएसपी नगर गाजीपुर बनाया गया है।


इसके साथ ही डीएसपी/एएसपी सहारनपुर मुकेश चंद्र मिश्रा को एएसपी नगर फिरोजाबाद, डीएसपी/एएसपी संभल सिद्धार्थ को एएसपी ग्रामीण आजमगढ़, एएसपी सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ राम अभिलाष त्रिपाठी को एएसपी यातायात मुजफ्फरनगर, एएसपी एटा संजय कुमार को एएसपी नगर शाहजहांपुर, डीएसपी पुलिस भर्ती बोर्ड लखनऊ के पद से एटीएस लखनऊ के लिए स्थानान्तरणाधीन अनित कुमार को एएसपी बागपत, एएसपी ग्रामीण सहारनपुर विद्या सागर मिश्रा को एएसपी ग्रामीण मुरादाबाद, उप सेनानायक 25वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली बृजेश कुमार गौतम को अपर पुलिस उपायुक्त प्रोटोकाल लखनऊ नगर, एएसपी चित्रकूट बलवंत कुमार चौधरी को एएसपी यातायात निदेशालय लखनऊ का पद मिला है।


लिस्ट में उप सेनानायक 20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़ आनंद कुमार को उप सेनानायक 24वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद, उप सेनानायक 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी नरेन्द्र प्रताप सिंह को एएसपी सुरक्षा मुख्यालय लखनऊ, अपर पुलिस उपायुक्त लखनऊ नगर देवेश कुमार शर्मा को उप सेनानायक 4वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज, डीएसपी/एएसपी रेलवे आगरा अनुराग दर्शन को एएसपी प्रोटोकॉल वाराणसी, उप सेनानायक 24वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद मनोज कुमार को एएसपी प्रोटोकॉल प्रयागराज, सहायक पुलिस आयुक्त/अपर पुलिस उपायुक्त लखनऊ नगर दुर्गेश कुमार सिंह को एएसपी अपराध मुजफ्फरनगर तथा डीएसपी/एएसपी हाथरस राजीव कुमार सिंह को एएसपी आपरेशन सोनभद्र भी शामिल हैं।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )