BSNL यूजर्स को मिली सौगात, कंपनी ने लॉन्च किए सस्ते वॉयस और SMS प्लान्स

Tech Desk: टेलीकॉम रेगुलेटर TRAI ने हाल ही में सभी टेलीकॉम ऑपरेटरों से कम कीमत वाले वॉयस और SMS प्लान्स लाने को कहा था, ताकि उन यूजर्स की मदद हो सके जो डेटा प्लान्स के बिना केवल वॉयस कॉल और SMS सेवाएं चाहते हैं। इसके बाद जियो, एयरटेल और वोडाफोन ने ऐसे प्लान्स लॉन्च किए थे, और अब BSNL ने भी इस श्रेणी में अपने प्लान्स पेश किए हैं। ये प्लान्स विशेष रूप से उन यूजर्स के लिए हैं जो केवल वॉयस कॉलिंग और SMS की सुविधा चाहते हैं।

BSNL के नए सस्ते प्लान्स
  • BSNL 99 प्रीपेड प्लान

इस प्लान में 17 दिनों की वैलिडिटी मिलती है और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। यह प्लान भारत के किसी भी हिस्से में इस्तेमाल किया जा सकता है।

Also Read – भारत में जल्द होगी iQOO Neo 10R 5G की लॉन्चिंग, जानें फीचर्स!

  • BSNL 439 प्रीपेड प्लान

इस प्लान में 90 दिनों की वैलिडिटी है और इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ 300 SMS मिलते हैं। यह प्लान भी पूरी तरह से वॉयस और SMS सेवाओं पर केंद्रित है।ये सभी प्लान्स BSNL द्वारा वॉयस और SMS सेवाओं के साथ पेश किए गए हैं, जिनकी कीमत अन्य प्रमुख ऑपरेटरों जैसे जियो, एयरटेल, और वोडाफोन-आइडिया से मिलती-जुलती है।

  • BSNL की 4G सेवा का विस्तार

BSNL ने हाल ही में देश भर में अपनी 4G सेवाओं का विस्तार करना शुरू किया है। कंपनी ने अब तक 60,000 से अधिक 4G साइट्स स्थापित कर दी हैं। दिलचस्प बात यह है कि BSNL इन साइट्स के लिए मेड-इन-इंडिया तकनीकी का उपयोग कर रहा है। जिन यूजर्स के पास BSNL सिम है, उनके मोबाइल में स्वचालित रूप से VoLTE नेटवर्क सक्रिय हो जाएगा। इस प्रक्रिया के लिए यूजर्स को किसी प्रकार की एक्टिवेशन की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे यह सेवा और भी सुविधाजनक बन गई है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.