क्या भारतीय बजट से जुड़ी यह खास बातें जानते हैं आप? जानिए बस एक क्लिक में

साल 2019-2020 का अंतरिम बजट पूरी गर्म-जोशी के साथ तैयार है, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि सरकार आम चुनावों की नजदीकयों को देखते हुए इस अंतरिम बजट में कई बड़े ऐलान कर सकती है. ऐसे में आज हम आपको स्वतंत्र भारत में अब तक पेश किए जा चुके बजट से जुड़ी कई जानकारियां देने जा रहे है.


Also Read: Budget 2019: हर तबके को खुश करने की होगी रणनीति, वित्त मंत्री कर सकते है यह बड़े ऐलान


स्वतंत्र भारत का पहला बजट आर.के. शणमुगम चेट्टी ने पेश कया था

स्वतंत्र भारत का पहला बजट 1947 में तत्कालीन वित्त मंत्री आर.के. शणमुगम चेट्टी ने पेश किया था. यह अंतरिम बजट 26 नवंबर 1947 में पेश हुआ था. इस बजट में भारतीय अर्थव्यवस्था की समीक्षा की गई थी और कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया था. यह बजट मात्र साढ़े सात महीने के लिए पेश किया गया था.


पहला बजट  आर.के. शणमुगम चेट्टी ने पेश कया

राजीव गांधी ने भी पेश किया था बजट

वीपी सिंह के सरकार से इस्तीफा देने के बाद, तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने 1987-88 वित्तीय वर्ष के लिए बजट पेश किया.


जब राजीव गांधी ने पेश किया बजट

प्रधानमंत्री रहते पंडित जवाहर लाल नेहरू ने किया था बजट पेश

पंडित जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने प्रधानमंत्री के साथ वित्त मंत्री भी रहते हुए बजट पेश किए थे. पंडित जवाहर लाल नेहरू ऐसे पहले प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने बजट पेश किया.


प्रधानमंत्री रहते किया बजट पेश

शाम 5 की जगह सुबह 11 बजे

वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने 1999 में फरवरी के आखिरी दिन शाम 5 बजे बजट को पेश करने की परंपरा बदल दी. उन्होंने सुबह 11 बजे बजट पेश किया.

शाम 5 की जगह सुबह 11 बजे

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )