ओवैसी को सिद्धार्थ नाथ सिंह की नसीहत, बोले- पिछले साढ़े 4 साल शांत रहा UP, अपने स्वार्थ के लिए इसे सांप्रदायिकता की भूमि न बनाएं

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों और नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है। इसी कड़ी में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) 17 अगस्त से यूपी में चुनावी आगाज करने जा रहे हैं। ओवैसी प्रयागराज जनपद से अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। ओवैसी की यूपी में इंट्री को लेकर योगी सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह (Sidharth Nath Singh) ने कहा कि यह लोकतंत्र है कोई भी आए, कहीं से भी शुरुआत करे, उसकी पूरी इजाजत है।


उन्होंने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी आ रहे हैं तो उनका भी स्वागत करना चाहिए। कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर असदुद्दीन ओवैसी को मैसेज देते हुए कहा कि पिछले साढ़े चार साल में यूपी शांत रहा है, इसलिए आने वाले दिनों में अपने स्वार्थ के लिए उसे साम्प्रदायिकता की भूमि कतई न बनाएं।


Also Read: Independence Day: पीएम Narendra Modi के संबोधन में दिखा देश के अगले 25 साल विजन, जानें भाषण की बड़ी बातें


इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि यूपी में बेजीपी को हराने के लिए वो सभी सेक्युलर पार्टियों के साथ गठबंधन करने के लिए तैयार हैं। ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन करने के लिए तैयार है, लेकिन इसके लिए उन्हें भी बातचीत के लिए आगे आना होगा। देश की आजादी के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब मुस्लिम पार्टी के तौर पर पहचान रखने वाली कोई राजनीतिक पार्टी कई राज्यों में अपनी मौजूदगी बढ़ा रही है।


बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों से उत्साहित ओवैसी ने घोषणा की थी कि वो अब अन्य राज्यों में भी अपनी पैठ बढ़ाएंगे। इसी क्रम में वो देश की सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश की तरफ भी रुख कर चुके हैं। यूपी में 100 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात करते हुए ओवैसी ने कहा कि राज्य सरकार पिछले 5 सालों में पूरी तरफ से विफल है और इस बात को लेकर वह जनता के बीच जाएंगे।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )