Home UP News CM योगी ने नवनियुक्त आबकारी सिपाहियों को बांटे नियुक्ति पत्र, कहा- इस...

CM योगी ने नवनियुक्त आबकारी सिपाहियों को बांटे नियुक्ति पत्र, कहा- इस भर्ती में शामिल हैं 30 फीसदी बालिकाएं

CM Yogi Adityanath

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शुक्रवार यानी आज लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम में आबकारी विभाग (Excise Department) के नवनियुक्त सिपाहियों को नियुक्ति पत्र (Appointment Letter) वितरित किए। इसके साथ ही उन्होंने सभी नवनियुक्त आरक्ष‍ियों को शुभकामनाएं भी दीं। मुख्‍यमंत्री ने कहा ये मेरे ल‍िए बहुत हर्ष का व‍िषय है क‍ि नवरात्र‍ि के पावन द‍िनों में आबकारी आरक्ष‍ियों की भर्ती में 30 प्रत‍िशत बाल‍िकाएं शाम‍िल हैं।

आरक्षण के नियमों का पालन कर पूरी हुई भर्ती प्रक्रिया

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि शारदीय नवरात्र‍ि के अवसर पर आपको ये न‍ियुक्‍त‍ि पत्र प्राप्‍त हो रहा है। मैं इसके ल‍िए आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं। 332 आरक्ष‍ियों को आबकारी व‍िभाग में अपने कर‍ियर को आगे बढ़ाने का एक अवसर प्राप्‍त हो रहा है। यह राज्‍य सरकार का म‍िशन रोजगार के अभ‍ियान का क्रम है। जो 332 आरक्षी हैं उनके चयन की प्रक्र‍िया न‍िष्‍पक्ष और पारदर्शी थी। आरक्षण के सभी न‍ियमों का पालन करते हुए भर्ती प्रक्र‍िया पूरी हुई।

उन्होंने कहा कि व‍िगत साढ़े पांच वर्ष में ऐसे पांच लाख से अध‍िक उत्‍तर प्रदेश के युवाओं को हमने शासकीय सेवा के साथ जोड़ने में सफलता प्राप्‍त की है और आज वह सभी युवा अपनी प्रत‍िभा और ऊर्जा का लाभ राज्‍य के व‍िकास में दे रहे हैं। अभी सभी को आज उत्‍तर प्रदेश की सेवा का अवसर प्राप्‍त हो रहा है। इस मौके पर मैं आप सभी का स्‍वागत करता हूं।

Also Read: UP में बेरोजगार युवाओं को हुनरमंद बनाएगी योगी सरकार, प्रशिक्षण के साथ मिलेगा स्वरोजगार का तोहफा

मुख्‍यमंत्री ने कहा क‍ि मेरे ल‍िए यह अत्‍यंत प्रसन्‍नता का व‍िषय है। नवरात्र‍ि में हम लोग जगत जननी मां दुर्गा का पूजा अनुष्‍ठान करते हैं और इस भर्ती में 30 फीसदी केवल बाल‍िकाओं का चयन हुआ है, आरक्षी के रूप में। सीएम योगी ने कहा क‍ि प्रदेश का यह व‍िभाग बहुत महत्‍वपूर्ण व‍िभाग है।

वहीं, चुटकी लेते हुए सीएम योगी कहा क‍ि हमारे मंत्री जी कह रहे थे क‍ि ये बदनाम व‍िभाग है। यह बदनाम व‍िभाग नहीं है। ये व्‍यवस्‍था को चेनलाइज करने का व‍िभाग है। एक व्‍यवस्‍था के साथ जोड़ने वाला व‍िभाग है। जहरीली शराब से समाज को अवगत कराने और उससे बचाने एवं इसके साथ ही न‍ियम के अनुरुप उस कार्रवाई को बढ़ाने का है। जो डिस्टलरी लगाई जाती हैं उनसे एल्‍कोहल बनता है। इसके प्रयोग मद‍िरा बनाने में तो होता है पर इसका एक बहुत बड़ा ह‍िस्‍सा दवा बनाने के काम आता है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange