UP: मुख्यमंत्री योगी का निर्देश- सांसद और विधायक देखें, बुंदेलखंड में कहीं न हो अवैध खनन व ओवरलोडिंग

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) अवैध खनन (Illegal Mining) को लेकर बेहद सख्त नजर आ रहे हैं। सीएम योगी ने चित्रकूटधाम मंडल के सांसदो और विधायकों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि बुंदेलखंड क्षेत्र में कहीं भी अवैध खनन या फिर ओवरलोडिंग की गतिविधि संचालित न हों।

सांसद-विधायक करें सहयोग

मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते साढ़े पांच वर्षों में योजनाबद्ध प्रयासों से प्रदेश में खनन से जुड़े कार्यों में पारदर्शिता आई है। खनन कार्य से जुड़े सभी हितधारकों के लिए पारदर्शी प्रक्रिया बनाई गई है। इस व्यवस्था को सुचारु बनाये रखने में सांसद और विधायक सहयोग करें।

Also Read: UP: भ्रष्टाचार के खिलाफ CM योगी की बड़ी कार्रवाई, नोएडा के डिप्टी लेबर कमिश्नर डीके सिंह सस्पेंड, जापानी कंपनी से पैसे वसूलने का आरोप

सीएम योगी चित्रकूटधाम मंडल के चारों जिलों-चित्रकूट,बांदा, महोबा व हमीरपुर के सांसदों और विधायकों के साथ विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को विकास कार्यों के बारे में क्षेत्रीय जनाकांक्षाओं से अवगत कराया। विकास कार्यों के लिए अपने प्रस्ताव भी दिए।

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने सांसदों, विधायकों के प्रस्तावों पर तत्काल कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय को निर्देशित किया। उन्होंने सांसदों और विधायकों से कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र के सभी जिलों में गौ-आधारित प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित किया जा रहा है। सांसद और विधायक रुचि लेकर किसानों को इस बड़े कार्यक्रम से जोड़ने का प्रयास करें।

Also Read: GIS 2023: मुंबई व चेन्नई के बाद अब टीम योगी का दिल्ली में रोड शो, यूपी में निवेश को आमंत्रित करेगी सरकार

उन्होंने निराश्रित गोवंश प्रबंधन में भी जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपेक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि चित्रकूट आज चहुंमुखी विकास की नई कहानी कह रहा है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के माध्यम से आज यहां बेहतरीन रोड कनेक्टिविटी है।चित्रकूट में एयरपोर्ट का विकास किया जा रहा है। उप्र डिफेंस इंडस्ट्रियल कारिडोर का एक महत्वपूर्ण नोड चित्रकूट में है। हर घर नल योजना से यहां के घरों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। यहां धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चित्रकूट, बांदा, महोबा व हमीरपुर में औद्योगिक विकास की अपार संभावनाएं हैं। इस क्षेत्र में पर्याप्त लैंडबैंक है। जनप्रतिनिधियों को क्षेत्र की इन विशिष्टताओं से देश व दुनिया को परिचित कराना चाहिए। निवेश जुटाने के लिए विदेश और देश के अंदर हुए रोड शो से प्रेरणा लेते हुए ऐसे ही प्रयास चित्रकूट मंडल में भी किये जाने चाहिए।

Also Read: GIS 2023: लखनऊ रोड शो में हुए 76 हजार करोड़ के MoU, उद्योगपति बोले- यूपी में आकर जाना गुड गवर्नेंस, पॉलसी और लॉ एंड ऑर्डर

सीएम योगी ने कहा कि जिलों में निवेशक सम्मेलन के आयोजन के लिए बेहतर कार्ययोजना तैयार की जाए। सांसद के नेतृत्व में विधायक इसकी कमान संभालें। अपने क्षेत्र के उद्यमियों, व्यापारियों, प्रवासियों से संवाद-संपर्क करें। उन्हें प्रदेश सरकार की औद्योगिक व सेक्टोरल नीतियों की जानकारी दें और निवेश के लिए प्रोत्साहित करें। जिला प्रशासन, औद्योगिक एवं अवस्थापना विभाग, इन्वेस्ट यूपी और मुख्यमंत्री कार्यालय से सहयोग लें।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )