लखनऊ: अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ तहरीर, राष्ट्र ध्वज के अपमान के आरोप में कार्यवाई की मांग

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. यूपी की राजधानी लखनऊ में दिल्ली सीएम के खिलाफ राष्ट्र ध्वज के अपमान के मामले में आशियाना थाने में तहरीर दी गयी है. केजरीवाल पर आरोप है कि उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया है.


यह तहरीर राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के अध्यक्ष चंद्रा प्रताप ने दी है, जिसके मुताबिक आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के फेसबुक पेज पर जारी श्रद्धांजलि सभा का एक वीडियो उन्होंने देखा. वीडियो में दिल्ली के दिल्ली के सीएम का स्पीकर डेस्क राष्ट्र ध्वज से लपेटा गया है, जो कि फ्लैग कोड के तहत हमारे देश के राष्ट्र ध्वज का सीधा-सीधा अपमान है.



शिकायतकर्ता ने केजरीवाल के खिलाफ राष्ट्र ध्वज के अपमान में एफआइआर दर्ज करने और सख्त कार्यवाई करने की मांग की है. वहीं इस पूरे मामले पर आशियाना थाना क्षेत्र पुलिस का कहना है कि तहरीर लेकर पूरे मामले की जांच की जायेगी.


Also Read: बिजनौर: ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ व ‘हिंदुस्तान मुर्दाबाद’ के जमकर लगाये नारे, मो. शाहनवाज समेत 6 के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )