बरेली: विरोधियों को फंसाने की साजिश में खुद फंस गया सिपाही, SSP ने गिरफ्तार करने का दिया आदेश

उत्तर प्रदेश के सिपाही जहाँ हर तरफ लोगों की मदद में तत्पर हैं, वहीँ दूसरी तरफ कुछ पुलिसकर्मी इनकी मेहनत पर पानी फेर रहे हैं. मामला बरेली का है, जहाँ रहने वाले एक सिपाही ने युवक की पिटाई के मामले में फंसने के बाद क्रॉस केस दर्ज कराने के लिए शनिवार रात खुद को गोली मारने का हल्ला मचा दिया. पुलिस ने उसके पिता की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली, मगर जांच में सामने आया कि सिपाही को गील नहीं लगी है, बल्कि उसके पैर में मामूली चोट लगी है. खबरों की मानें तो उसकी बर्खास्तगी की कार्रवाई चल रही है और अब बरेली एसएसपी ने उसे गिरफ्तार करने के आदेश भी जारी कर दिए है.

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, बरेली के भमोरा के गांव लंगुरा में रहने वाला सिपाही सुरकेश शर्मा इन दिनों चंदौली में तैनात है. शनिवार रात उसके पिता देवेंद्र शर्मा ने पुलिस को सूचना दी कि सुरकेश पर घर लौटने के दौरान फायरिंग कर दी गई है. उसे गोली लगी है. इलाज के लिए सुरकेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने देवेंद्र की तहरीर पर गांव के ही बबलू उर्फ प्रदीप पाठक, प्रमोद, ख्याली और एक अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कर ली, मगर पुलिस की जांच में घटनास्थल पर गोली चलने की पुष्टि नहीं हुई. वहीं, डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि सुरकेश को जो चोट लगी है, वह सामान्य है, फायर आर्म इंजरी नहीं है.

जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो ये बात सामने आई कि थाना भमोरा में 10 दिसंबर को लंगुरा गांव के ही रहने वाले सुम्मेर लाल ने अपने बेटे धर्मेंद्र की पिटाई करने के मामले में सिपाही सुरकेश शर्मा, उसके पिता देवेंद्र शर्मा, नरेंद्र और बासू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने बताया कि इसी मामले में दबाव बनाने के लिए सुरकेश के पिता वीरेंद्र शर्मा ने बबलू उर्फ प्रदीप पाठक, प्रमोद, ख्याली और एक अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराया है.

एक थाने से वांछित है सिपाही

मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि सिपाही का पूरा रिकॉर्ड खंगाला गया है. वह इस समय जनपद चंदौली में तैनात है और लंबे समय से गैरहाजिर चल रहा है. उसके खिलाफ दर्जन भर से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. बर्खास्तगी की कार्रवाई भी चल रही है. उन्होंने बताया कि सुरकेश के खिलाफ गांव के ही एक व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके चलते यह षडयंत्र रचा गया है. एक थाने से सुरकेश वांछित है और कोर्ट से गैर जमानती वारंट भी जारी हो चुका है.

also read : मेरठ: कार पर चढ़कर उत्पात मचा रहे थे नशेड़ी, सिपाही ने मारा थप्पड़ तो युवक बोला- किसने दिया हाथ उठाने का राइट, खीचीं पुलिस की वर्दी

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )