बांदा: ‘सर, ड्यूटी करने में लगता है डर…’, दबंगों की धमकी के बाद सिपाही ने मांगी अफसरों से मदद

 

यूपी के बांदा जिले में एक सिपाही ने ही पुलिस से मदद मांगी है. इसकी वजह जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. दरअसल, जिले में उसके घर आकर कुछ दबंगों ने उसे जान से मारने की धमकी दी है. दबंगों ने उसके साथ मारपीट भी की. जिससे डर कर अब सिपाही ने FIR दर्ज करवाते हुए अफसरों से मदद की गुहार लगाई है.

ये था मामला

जानकारी के मुताबिक, बांदा जिले के अतर्रा के रामलीला रोड पर दुर्गा पंडाल में कुछ महिलाओं से दबंगों ने छेड़छाड़ की. जिसकी शिकायत मिलते ही पुलिस के 2 सिपाही मौके पर पहुंचे. लेकिन वहां बदमाशों के हौसले इस कदर बुंलद थे कि, उन्होनें तो पुलिसवालों को ही जान से मारने की धमकी दे दी.

बदमाश इतने गुस्से में थे कि पहले वे थाने पहुंचे. वहां गाली-गलौज करने लगे. पुलिसवालों ने जैसे तैसे मामला शांत करवाया. फिर वे लोग एक कॉन्स्टेबल कृष्ण कुमार पाठक के घर रात को 9 बजे जा पहुंचे और उसके साथ मारपीट करने लगे. कॉन्स्टेबल ने शोर मचाया तो आस-पास के पुलिसवाले भी वहां आ गए और दोनों आरोपियों को पकड़ लिया.

Also Read : आगरा : ‘6 महीने से नहीं मिली सैलरी, अफसर लगातार कर रहे प्रताड़ित’, आत्महत्या के बाद PRD जवान का सुसाइड नोट वायरल

सिपाही ने दर्ज कराया केस

दबंगों के डर की वजह से सिपाही कृष्ण कुमार पाठक ने मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. ASP लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि दोनों बदमाशों को अरेस्ट कर लिया गया है. पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी, मारपीट और महिलाओं से छेड़छाड़ करने के आरोप में दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Also Read : फिरोजाबाद : इंस्पेक्टर की वर्दी पहन कर उगाही कर रहा था 180 किलो का युवक, देखकर चौंके पुलिसकर्मी

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )