यूपी में फिर पैर पसार रहा कोरोना, आप भी जान लीजिए अपने शहर का हाल

यूपी में कोरोना के आंकड़े एक बार फिर से डराने लगे हैं. अगर बात की जाए बीते हफ्ते भर के संक्रमण की स्थिति की तो सक्रिय केस में सर्वाधिक बढ़ोतरी हुई है. दरअसल, पिछले 24 घंटे में 137 नए लोगों में कोरोना वायरस का लक्षण पाया गया है. इसमें सबसे ज्यादा 32 केस राजधानी लखनऊ में मिले हैं. इस तरह प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 968 पहुंच गई है. केस की बढ़ोत्तरी के चलते एक बार फिर से सीएम योगी ने सख्ती बरतने के निर्देश जारी किए हैं. ताकि कोरोना से हालात ज्यादा ना बिगड़े.

लखनऊ में मिले सबसे ज्यादा केस

जानकारी के मुताबिक, अगर आंकड़ो की बात करे तो सबसे ज्यादा 32 केस राजधानी लखनऊ में मिले हैं. वहीं गौतमबुद्ध नगर में 19, गाजियाबाद में 11 और वाराणसी में 6 पॉजिटिव पाए गए हैं. इसी तरह फतेहपुर जिले में 14, हरदोई में 3, महराजगंज और बुलंदशहर में 4-4 केस मिले हैं. वहीं मैनपुरी में 3, रायबरेली में 5, शाहजहांपुर में 7, गोरखपुर में 3, ललितपुर और जालौन में 2-2 केस तो वही मेरठ और मथुरा जिले में भी 2-2 केस पाए गए हैं.

लगातार ठीक हो रहे मरीज

मथुरा में 3 मरीज ठीक हुए इस अवधि में देश के सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में कुल 61 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हुए हैं. लखनऊ और गौतमबुद्ध नगर में 13-13 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हुए हैं. वहीं गाजियाबाद में 5, वाराणसी में 5, प्रयागराज में 6 और शाहजहांपुर में 3 मरीज ठीक हुए हैं. इसी तरह मथुरा में भी 3 पॉजिटिव मरीज सही हुए हैं.

Also Read: नुपूर शर्मा के खिलाफ नहीं हुई कानूनी कार्रवाई तो 10 जून को देशभर में होगा विरोध-प्रदर्शन, IMC चीफ तौकीर रजा ने किया ऐलान

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )