बरेली: बीयर शॉप बंद कराने गये दारोगा-सिपाही को दुकानदार ने बुरी तरह पीटा

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक बीयर शॉप के दुकानदार द्वारा दारोगा और सिपाही को बुरी तरह से पीटने का मामला सामने आया है. जिले के कोतवाली क्षेत्र में अयूब खां चौराहे के पास रघुवंशी कॉम्पलैक्स में बंदी के बाद भी शॉप खोलकर बीयर बेच रहे पिता-पुत्र ने पहले चीता टीम से अभद्रता की और बाद में दारोगा से ही मारपीट कर दी. इस मामले में आरोपियों को हिरासत में लेने के साथ ही इन पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. दारोगा और सिपाही ने अपना मेडिकल परीक्षण कराया है.


Also Read: रायबरेली: स्टंट कर रहे लड़कों को सिपाही ने टोका तो वर्दी खींचकर नीचे गिराया और पीटा


बता दें चुनाव की वजह से शराब बंदी लागू की गई है. मतदान दिवस तक सभी तरह की शराब व बीयर शॉप बंद रखने के निर्देश हैं. इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि रघुवंशी कॉम्पलैक्स में बीयर शॉप खोलकर शराब की बिक्री की जा रही है. पहले चीता पुलिस मौके पर गई और शराब की बिक्री होते देखकर दुकान बंद करने को कहा. आरोप है कि सिविल लाइन निवासी दुकानदार अभीष्ट सिंह और उसके पिता संतोष कुमार ने हड़काकर चीता पुलिस को भगा दिया. पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना स्टेशन रोड चौकी प्रभारी सिद्धांत शर्मा को दी, जिसके बाद चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे. इस दौरान पिता-पुत्र भड़क गए और उन पर हमला कर दिया. इस हमले से सिद्धांत शर्मा की आंख और सिपाही विनय बालियान को माथे पर गंभीर चोटें आई. इस पूरी घटना से हड़कंप मच गया और साथ ही काफी मात्रा में पुलिस आ गई.


Also Read: संभल: प्रसपा के नेता ने युवकों से बंटवाई शराब, पुलिस ने पकड़ा तो कही ये बात


पुलिस दोनों आरोपियों को पकड़कर कोतवाली ले आई. उन पर पुलिस स्टाफ से मारपीट और सरकारी काम में बाधा की रिपोर्ट लिखी गई है. इस दौरान दोनों पिता-पुत्र पुलिसकर्मियों को देख लेने की धमकी दे रहे थे. देर रात दारोगा और सिपाही का मेडिकल परीक्षण कराया गया. कोतवाल पंकज वर्मा ने कहा कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होगी.


Also Read: बाराबंकी: दुष्कर्म के आरोपी मोहम्मद रियाज को पकड़ने गई थी पुलिस टीम, तलवार-बांका से लैस लोगों ने किया पुलिसकर्मियों पर हमला


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )