रामपुर: बाल काढ़ रही छात्रा को वॉर्डन ने पीटा, हाथ की हड्डी टूटी

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से एक अजीबो-गरीब घटना सामने आयी है. जहां विद्यालय के हॉस्‍टल की वॉर्डन ने एक छात्रा को सिर्फ इस बात पर जमकर पीट दिया कि वो अपने बालों पर कंघी कर रही थी. इस पिटाई में छात्रा के हाथ की हड्डी टूट गई. डर के मारे वॉर्डन ने परिजनों को सूचना नहीं दी और छात्रा का इलाज खुद कराना शुरू कर दिया. वहां पढ़ने वाली अन्य छात्राओं ने बताया कि पिछले 4 महीनों से हॉस्टल की वॉर्डन हम लोगों की खूब पिटाई करती है. फिलहाल वॉर्डन के खिलाफ पुलिस को तहरीर दे दी गई है. साथ ही ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी से वॉर्डन की शिकायत भी की गई है. बीएसए (BSA) ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.


Also Read: प्रयागराज: महिला सिपाही पर जानलेवा हमला, आरोपी ने रुमाल में पत्थर बांधकर पीछे से सिर पर किया वार


हफ्ते भर बाद पिता को पता चली ये घटना

पूरा मामला रामपुर जिले के कोतवाली मिलक क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय लोहापट्टी मिलक का है. जहां विद्यालय के कक्षा 8 में पढ़ने वाली छात्रा की विद्यालय की वॉर्डन योगिता चौहान ने सिर्फ इसलिए पिटाई कर दी. क्योंकि वो अपने बाल काढ़ रही थी. वॉर्डन की पिटाई से छात्रा के हाथ की हड्डी भी टूट गई. पीड़ित छात्रा के पिता ने बताया कि उन्हें इस घटना के बारे में 10-12 दिन बाद पता चली तो वो अपनी बेटी को बड़ी मुश्किल से विद्यालय से निकाल कर लाए.


Also Read: खुलासा: ISI एजेंट कर रहा था भारतीय सेना में इलेक्ट्रीशियन का काम, पुलवामा अटैक के बाद पाक को भेजी खुफिया जानकारी


घटना से बेहद डरी है छात्रा

छात्रा के पिता ने बताया कि उन्होंने आरोपी वॉर्डन के खिलाफ पुलिस को तहरीर दे दी है और साथ ही बीएसए से भी शिकायत कर दी है. उन्होंने बताया कि बच्ची का हाथ अभी काम नहीं कर रहा. बच्ची इस घटना के बाद डरी हुई है और स्कूल नहीं जा रही. ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी से जब इस बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि इस प्रकरण की जांच के लिए टीम बना दी गयी है. जांच के बाद आरोपी वॉर्डन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल आरोपी वार्डन के खिलाफ विभागीय जांच की जा रही है.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )