मथुरा: यमुना एक्सप्रेस वे से सटे जंगलों में पेड़ से लटका मिला पुलिस कांस्टेबल का शव, मचा हड़कंप

मथुरा जिले के थाना राय क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे से सटे जंगलों में यूपी पुलिस के एक आरक्षी की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। उधर, घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंच गई है और सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


रकाबगंज थाने में तैनात था मृतक सिपाही

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पेड़ पर लटकी मिली लाश अरुण कुमार की है। मृतक साल 2018 में उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुआ था और वर्तमान समय में आगरा जिले के थाना रकाबगंज में तैनात था।


बताया जा रहा है कि मृतक सिपाही अलीगढ़ के टप्पल जेतपुरा गांव का मूल रूप से निवासी है। मृतक सिपाही कल रात अपनी भाभी के साथ यमुना एक्सप्रेस वे के रास्ते कार से आ रहा था। रात में थाना राया क्षेत्र में आते ही कार में डीजल खत्म हो गया। वहीं, ऐसे में ड्राइवर डीजल लेने चला गया।


https://youtu.be/KY3iNQs22aw

मृतक की भाभी बोली- मेरे पेट में अरूण का बच्चा

बताया जा रहा है कि इसी दौरान सिपाही अरूण कुमार गायब हो गया और सुबह के वक्त उसकी लाश पेड़ पर लटकी मिली। ऐसा भी कहा जा रहा है कि मृतक सिपाही के अपनी भाभी के साथ संबंध थे। मृतक सिपाही की भाभी रविवार को रकाबगंज थाने के इंस्पेक्टर से भी मिली थी, उस दौरान ये बातें सामने आईं।


Also Read: यूपी: प्रदेश के 18 लाख कर्मचारियों और शिक्षकों को बढ़ा DA देने के लिए शासन ने चुनाव आयोग से मांगी परमिशन


सिपाही की भाभी ने यह भी कहा कि उसके पेट में जो बच्चा पल रहा है वो सिपाही अरूण कुमार का है। इसी मामले में इंस्पेक्टर ने दोनों को थाने आने के लिए कहा था। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )