CM योगी के आदेश पर बनी डिफेंस हेल्पलाइन, सेना के जवानों की समस्याओं का तुरंत होगा निपटारा

देश की सीमा पर तैनात भारतीय सेना, नौ सेना और वायुसेना के जांबाजों के अलावा सशस्त्र बल के जवानों के परिवारों की भूमि विवाद सहित अन्य समस्याओं का तुरंत निस्तारण किया जाएगा। इन जवानों की समस्याओं का प्रमुखता से निराकरण करने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बड़ी पहल की है। सीएम योगी के आदेश पर एक डिफेंस हेल्पलाइन (Defense Helpline) का गठन किया गया है।

इस डिफेंस हेल्पलाइन में सेना और सशस्त्र बल के जवान व पूर्व सैनिक जारी ईमेल और मोबाइल नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा एक नोडल अधिकारी को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय के अपर महानिदेशक डा. एन रविन्दर ने हेल्पलाइन के गठन का आदेश जारी कर दिया है।

Also Read: CM योगी ने UP में 35 एएनएम प्रशिक्षण केंद्र व तीन शहरों में मुफ्त डायलिसिस सेंटर्स का किया शुभारंभ

दरअसल, सेना और सशस्त्र बल के जवान अपनी ड्यूटी की वजह से अक्सर बाहर रहते हैं। वहीं, लखनऊ व अन्य जिलों में उनके घर पर उनके परिवारों को भूमि विवाद और पारिवारिक उत्पीड़न जैसे अन्य कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

पिछले दिनों ही सरोजनीनगर में कारगिल में तैनात सेना के जवान राम सिंह के परिवार के साथ ही नाली के विवाद में पुलिस ने कोई सुनवाई तक नहीं की थी। ऐसी शिकायतों को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त आदेश दिए हैं।

Also Read: UP: महिला उद्यमियों को CM योगी का तोहफा, लघु उद्योग की स्थापना के लिए जमीन खरीद पर नहीं देना होगा स्टांप शुल्क

पुलिस ने जो डिफेंस हेल्पलाइन बनाई है। उसके लिए हेल्पलाइन नंबर 7839877707 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा defhelpline.uppolice@gmail.com पर शिकायत मेल की जा सकती है। डिफेंस हेल्पलाइन के पर्यवेक्षण अधिकारी के नंबर 9454400691 पर शिकायत पर होने वाली कार्रवाई का फीडबैक लिया जा सकेगा।

यह हेल्पलाइन पुलिस महानिदेशक मुख्यालय के शिकायत प्रकोष्ठ के अंतर्गत काम करेगी। इसके लिए सभी जिलों में एक राजपत्रित अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया जाएगा। यह नोडल अधिकारी जिले के एसपी और लोक शिकायत मुख्यालय को सहयोग प्रदान करेंगे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )