लखनऊ: आज गृहमंत्री करेंगे DGP सम्मेलन का उद्घाटन, आतंकवाद विरोधी चुनौतियों समेत इन मुद्दों पर होगी चर्चा

आज से अगले तीन दिनों तक के लिए यूपी पुलिस हेडक्वार्टर में डीजीपी सम्मेलन का आयोजन होने वाला है. आज यानी कि उद्घाटन के दिन गृहमंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में प्रेजेंट रहेंगे वहीँ अगले दो दिन के लिए आज शाम ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ आ जायेंगे. इस कार्यक्रम में देश भर के पुलिस अफसर समेत सभी खुफ़िआ और सुरक्षा एजेंसी के अफसर भी मौजूद रहेंगे. सम्मेलन में साइबर अपराध, डेटा गवर्नेंस, आतंकवाद विरोधी चुनौतियों, वामपंथी उग्रवाद, नारकोटिक्स तस्करी में उभरते रुझान व जेल सुधार सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी.

20 को ज्वाइन करेंगे पीएम

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ में गोमतीनगर विस्तार स्थित डीजीपी मुख्यालय में शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में डीजीपी कान्फ्रेंस का उद्घाटन होगा. सम्मेलन के मुख्य आयोजन डीजीपी मुख्यालय के नौवें तल पर होगा. इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, आईबी व सीबीआई के निदेशक भी मौजूद रहेंगे. केंद्र शासित प्रदेशों के DGP, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और केंद्रीय पुलिस संगठनों के प्रमुख लखनऊ में कार्यक्रम स्थल पर फिजिकली हिस्सा लेंगे. 37 विशेष आमंत्रित सदस्य इस कांफ्रेंस से वर्चुअली जुड़ेंगे. दो दिवसीय सम्मेलन हाइब्रिड फॉरमेट (Hybrid Format) में आयोजित किया जाएगा यानी कुछ आमंत्रित लोग इस सम्मेलन में वर्चुअली और कुछ फिजिकली जुड़ेंगे.

सम्मेलन में साइबर अपराध, डेटा गवर्नेंस, आतंकवाद विरोधी चुनौतियों, वामपंथी उग्रवाद, नारकोटिक्स तस्करी में उभरते रुझान, जेल सुधार सहित कई मुद्दों पर चर्चा होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 से ही डीजीपी कांफ्रेंस में गहरी दिलचस्पी ली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांफ्रेंस के सभी सेशन में भाग लेकर स्वतंत्र और अनौपचारिक चर्चाओं को प्रोत्साहित करते रहते हैं, जिससे सीनियर पुलिस अफसरों को देश को प्रभावित करने वाले प्रमुख नीति निर्धारण और आंतरिक सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर सीधे प्रधानमंत्री को जानकारी देने का मौका मिलता.

पहली बार यूपी में हो रहा सम्मेलन

पहले यह सम्मेलन दिल्ली में ही आयोजित होता था लेकिन 2014 के बाद से देश के विभिन्न राज्यों में इसे आयोजित किया जा रहा है. कोरोना के कारण 2020 में यह सम्मेलन वर्चुअली आयोजित हुआ था. डीजीपी  सम्मेलन 2014 में गुवाहाटी में, 2015 में कच्छ,  2016 में राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद,  2017 में बीएसएफ अकादमी टेकनपुर,  2018 में केवड़िया और और 2019 में पुणे में आयोजित हो चुका है. इस बार इसका पड़ाव लखनऊ है.

ALSO READ: गाजियाबाद: ‘आपसे मिलने आ जाऊंगा लेकिन SP ग्रामीण पर भरोसा नहीं’, निलंबित इंस्पेक्टर ने SSP को किया मैसेज

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )