फर्रुखाबाद: कार खड़ी कर जाम लगा रहे थे पिता-पुत्र, टोकने पर सिपाही को जड़ा थप्पड़

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद (Farrukhabad) जनपद में कार हटाने को लेकर हुए विवाद दौरान बेखौफ पिता-पुत्र ने एक सिपाही को थप्पड़ जड़ दिया। इसका खामियाजा दोनों पिता-पुत्र को भुगतना पड़ा है। इस दौरान अन्य पुलिसकर्मी आ गए और दोनों को पकड़कर कोतवाली ले गए। घटना की जानकारी होने पर क्षेत्राधिकारी ने पहुंचकर पूछताछ की। इस घटना से पांचाल घाट चौकी के सामने अफरा-तफरी मच गई।

मिली जानकारी के अनुसार, शहर कोतवाली क्षेत्र के चौकी पांचाल घाट स्थित चौकी के सामने दिल्ली के रोहिणी निवासी ललित चौहान अपने पिता अनिल चौहान के साथ गाड़ी से राजेपुर अपनी बुआ के घर से वापस आ रहे थे। इस दौरान में पांचाल घाट चौराहे पर चौकी के सामने कार लगाकर खड़े हो गये।

Also Read: आजमगढ़: जहरीली शराब कांड का मुख्य आरोपी नदीम एनकाउंटर में गिरफ्तार, पुलिस ने रखा था 50 हजार का इनाम

पांचाल घाट चौकी पर तैनात सिपाही वीरेंद्र सिंह ने कहा कि जाम लग रहा है कार यहां से हटा लो। इसी बात को लेकर विवाद होने लगा। देखते ही देखते कार सवार पिता-पुत्र ने सिपाही के साथ मारपीट शुरू कर दी। यह देख तमाशबीनों की भीड़ लग गई।

घटना की जानकारी होने पर चौकी पर तैनात अन्य पुलिस कर्मी आ गये और दोनों को पकडक़र कोतवाली ले आये। घटना की जानकारी होने पर क्षेत्राधिकारी भी पहुंच गये। सिपाही ने मारपीट करने वाले दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी विनोद शुक्ला ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जायेगी।

INPUT- ABHISHEK GUPTA

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )