UP: अपने ही 10 साल के भतीजे अमान पर बिगड़ी चाचा असफाक की नीयत, कुकर्म करने में हुआ नाकाम तो गला घोंटकर मार डाला

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद (Farrukhabad) जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां चाचा ने ही अपने भतीजे से कुकर्म करने की कोशिश की, लेकिन जब वह ऐसा करने में नाकाम हो गया तो ईंट से कूचकर भतीजे की जान ले ली। पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात का 72 घंटों के भीतर खुलासा करते हुए आरोपी चाचा असफाक (Asfaq) उर्फ सारिक उर्फ मुन्ने उर्फ बबलू पुत्र बाबू अली को गिरफ्तार कर लिया है।


बाजार से लौटते समय अमान को फुसलाकर बाग में ले गया था असफाक


पुलिस के मुताबिक, आरोपी असफाक ने ही कुकर्म में असफल होने के बाद भतीजे अमान की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। बीते 10 जून को शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमेठी जदीद निवासी यामीन का 10 साल का बेटा अमान उर्फ फतेह अली का शव बाग में खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला था। उसकी गला घोंटकर हत्या की गई थी। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी। कई संदिग्धों से पूछताछ भी की गई।


Also Read: बरेली: देवर की अश्लील हरकतों से गुप्तांगों में आईं गंभीर चोटें, शौहर ने मुंह में कपड़ा ठूंस कर काटा कान, फिर दे दिया तीन तलाक


इस बीच सख्ती करने पर गांव के ही आरोपी असफाक उर्फ सारिक उर्फ मुन्ने उर्फ बबलू पुत्र बाबू अली ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। आरोपी असफाक ने पुलिस को बताया कि वह लिंजीगंज बाजार से लौट रहा था कि तभी उसे अमान आता मिला। उसने अमान को अपनी बातों में फंसाया और बाग में ले गया। इस दौरान असफाक ने अमान के साथ कुकर्म करने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रहा।


मीडिया के सामने फूट-फूट कर रोने लगा आरोपी


इसके बाद आरोपी असफाक ने अमान के सिर पर ईंट मारकर उसे जख्मी कर दिया और फिर रस्सी से गला घोंटकर उसकी जान ले ली। पुलिस ने आरोपी को अमेठी जदीद मोड़ के पास से गिरफ्तार किया। मृतक अमान आरोपी असफाक की मौसी के बेटे का पुत्र था। आरोपी असफाक मृतक का रिश्ते में चाचा लगता है।


आरोपी को जब पुलिस ने गिरफ्तार कर मीडिया के सामने पेश किया तो आरोपी कैमरे के सामने फूट फूट कर रोने लगा। उसने अपनी गलती को मानकर खुद को दोषी बताया। आरोपी ने शराब के नशे में इस घटना को अंजाम दिया। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को हत्या की धारा में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


INPUT- Abhishek Gupta


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )