नीतीश-सुशील की इफ़्तारी टोपी पर गिरिराज सिंह का हमला, कहा- कितना अच्छा होता कि ऐसे ही नवरात्रि पर फलाहार कराते

बिहार में माहे पाक रमजान के मौके पर राजनीतिक दलों द्वारा ‘दावत-ए-इफ्तार’ का आयोजन करने की पंरपरा पुरानी है, लेकिन इस वर्ष आयोजित दावतों में दोनों गठबंधनों ती तरफ से नए सियासी पैगाम आने लगे हैं. दोनों गठबंधनों के नेता हालांकि इसे मानने को तैयार नहीं हैं और वे एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप में मशगूल हैं. इसी बीच नेता और केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इफ्तार को लेकर बड़ा हमला बोला है.


सोमवार को केन्द्रीय मंत्री ने ट्वीट कर लिखा ” कितनी खूबसूरत तस्वीर होती जब इतनी ही चाहत से नवरात्रि पे फलाहार का आयोजन करते और सुंदर सुदंर फ़ोटो आते??…अपने कर्म धर्म मे हम पिछड़ क्यों जाते और दिखावा में आगे रहते है???



गिरिराज सिंह ने अपने ट्वीट में सुशील मोदी, रामविलास पासवान, जीतनराम मांझी समेत कई नेताओं की इफ्तारी के दौरान की तस्वीरें भी शेयर की है. रविवार को उप मुख्यमंत्री और बिहार में बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी की ओर से इफ्तार का आयोजन किया गया. इसमें केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, शाहनवाज हुसैन सहित कई नेताओं ने हिस्सा लिया. इसके तुरंत बाद जेडीयू की ओर से इफ्तार का आयोजन किया गया. इसमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और यहां तक जीतनराम मांझी ने भी हिस्सा लिया.


लोक जनशक्ति पार्टी के मुखिया और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने सोमवार को पटना में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया जिसमें भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड के नेता शामिल हुए. लेकिन इससे पहले बीजेपी-जेडीयू दोनों ही एक दूसरे की इफ्तार पार्टी में नहीं पहुंचे थे.


Also Read: अशोक गहलोत बोले- सचिन पायलट को लेनी चाहिए मेरे बेटे की हार की जिम्मेदारी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )