Tech News: ऑनलाइन स्कैम से लोगों को बचाने के देश भर में अभियान चलाने जा रहा Google

जैसे जैसे हम सभी टेक्नोलॉजी की तरफ बढ़ रहे हैं वैसे वैसे ऑनलाइन स्कैम के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में गूगल ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की सुरक्षा के लिए एक नया अभियान ला रहा है. इस अभियान के तहत गूगल लोगों को घोटालों के बारे में जागरूक करेगा. Google का दावा है कि वह प्रतिदिन Google Pay पर 200,000 यूजर्स को सुरक्षा अलर्ट भेजकर स्कैम से बचाता है. अगर आंकड़ों की बात करें तो भारत में 2022 के पहले 5 महीनों में 18 मिलियन साइबर हमले हुए हैं. इसके अलावा कई लोगों ने फर्जी इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड मैसेज और जॉब संबंधित मैसेज मिलने की बात कही है. इस तरह के मैसेज पर क्लिक करने से यूजर्स को नुकसान हो सकता है. रिपोर्ट में कहा कहा गया है कि ऐसे स्कैमर्स को ट्रैक करना मुश्किल हो गया है. इसी के चलते अब कंपनी ने ये अभियान चलाया है.

स्कैमर्स को रोकना हुआ मुश्किल

बता दें कि  गूगल इन स्कैमर्स के अकाउंट को सस्पेंड करने और इन एंट्री को रोकने का दावा करता है, लेकिन फिर भी इस तरह की घटनाओं को नियंत्रित करना मुश्किल है. इसलिए, कंपनी लोगों को इस बारे में शिक्षित करना चाहती है. इसके लिए वह ऐसे ऐड कैंपेन लेकर आ रही है जो उनको इस बारे में जागरूक करते हैं. यह ऐड लोगों से इस तरह के मैसेज फोन पर मिलने पर सावधान रहने के लिए कहते हैं.

सुरक्षा अलर्ट भेजता है गूगल

ऑनलाइन स्कैम में ऐसे लोग भी शामिल हैं, जो गलती से अपने पेमेंट से जुड़े कोड स्कैमर के साथ शेयर कर देते हैं, जिससे स्कैमर्स उनके बैंक अकाउंट से पैसे चुरा लेते हैं. Google का कहना है कि वह प्रतिदिन Google Pay पर 200,000 यूजर्स को सुरक्षा अलर्ट भेजकर उन्हे स्कैमर्स से बचाता है.

Child Protection Website शुरू की

साथ ही Google डेवलपर्स के लिए भी एक साइबर सुरक्षा रोड शो शुरू कर रहा है, जिसका उद्देश्य 100,000 डेवलपर्स को सिक्योरिटी, प्राइवेसी और एन्क्रिप्शन की बेहतर जानकारी देना है. Google ने भारत के लिए अपनी नई Child Protection Website भी शुरू कर दी है, जो आने वाले महीनों में हिंदी, तमिल, बंगाली जैसी स्थानीय भाषाओं और अन्य भाषाओं में उपलब्ध होगी.

Also Read : Tech News : लगातार सामने आ रहीं मोबाइल बैट्री ब्लास्ट की घटनाएं, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां ?

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )