UP: ब्लैक फंगस को रोकने के लिए CM योगी ने बनाया प्लान, अफसरों को दिए निर्देश

कोरोना वायरस के बाद अब कई जगह ब्लैक फंगस के मामले सामने आ रहे हैं। जिसके अंतर्गत अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्लानिंग करना शुरू कर दिया है। दरअसल,  सीएम योगी ने ब्लैक फंगस से बचाव के लिए अफसरों को निर्देश कर दिया है। उन्होंने कहा है कि इस संबंध में विमर्श करते हुए बचाव, सावधानियां, लाइन ऑफ ट्रीटमेंट, तैयारियों आदि के बारे में मुख्यमंत्री कार्यालय को विस्तृत रिपोर्ट दें। ताकि आगे की तैयारी की जा सके।


सीएम ने दिए ये निर्देश

जानकारी के मुताबिक, हाल ही में उत्तर प्रदेश में ब्लैक फंगस के कई मामले सामने आए हैं। जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस युद्ध में हर स्तर पर पूरी सतर्कता व ठोस रणनीति के साथ कदम बढ़ाए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई के बीच ही ‘ब्लैक फंगस’ नाम की बीमारी का असर भी देखा जा रहा है।


इस मामले में सीएम ने साफ तौर कहा है कि अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य और प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा, राज्य स्तर पर गठित स्वास्थ्य विशेषज्ञों की परामर्शदात्री समिति से इस पर विमर्श कर  बीमारी से बचाव, इलाज और तैयारियों के बारे में को विस्तृत रिपोर्ट समय समय पर दी जाए।


बता दें कोरोना के मरीजों में ब्लैक फंगस के होने की शिकायत मिल रही थी। अब केजीएमयू ने आधिकारिक तौर से मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि की है। इससे पहले मेरठ में भी ब्लैक फंगस से पीड़ित दो कोविड मरीज़ मिले हैं। दोनों मरीज मुज़फ्फरनगर और बिजनौर के रहने वाले हैं। दोनों मरीजों का इलाज मेरठ के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।


ये है लक्षण

म्यूकोरमाइकोसिस आम तौर पर उन लोगों को तेजी से अपना शिकार बनाता है जिन लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत कम होती है। कोरोना के दौरान या फिर ठीक हो चुके मरीजों का इम्यून सिस्टम बहुत कमजोर होता है, इसलिए वह आसानी से इसकी चपेट में आ रहे हैं। खासतौर से कोरोना के जिन मरीजों को डायबिटीज है। शुगर लेवल बढ़ जाने पर उनमें म्यूकोरमाइकोसिस खतरनाक रूप ले सकता है। यह संक्रमण सांस द्वारा नाक के जरिये व्यक्ति के अंदर चला जाता है, जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है, उनको यह जकड़ लेता है।


• नाक में दर्द हो, खून आए या नाक बंद हो जाए
• नाक में सूजन आ जाए
• दांत या जबड़े में दर्द हो या गिरने लगें
• आंखों के सामने धुंधलापन आए या दर्द हो, बुखार हो
• सीने में दर्द
• बुखार
• सिर दर्द
• खांसी
• सांस लेने में दिक्कत
• खून की उल्टियाँ होना
• कभी-कभी दिमाग पर भी असर होता है।


Also Read: हर हाल में रूकना चाहिए कोरोना संक्रमण, फिर चाहें जितनी बढ़ानी पड़ें RRT और निगरानी समितियां, बढ़ाइए: CM योगी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )