पीएम बनने के बाद कांग्रेस के गढ़ अमेठी में होगा नरेंद्र मोदी का पहला दौरा, देंगे कई सौगात

आने वाली 27 फरवरी को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के जिला अमेठी जायेंगे. इस बात की जानकारी भाजपा अमेठी के संयोजक राजेश अग्रहरि ने दी. उन्होंने बताया कि 27 फरवरी को पीएम मोदी 1 दिन के अमेठी दौरे पर होंगे और कई परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. पीएम मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र और कांग्रेस के गढ़ अमेठी में 27 फरवरी के दौरे के दौरान एक सरकारी कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके अलावा अमेठी के लोगों को सौगातें भी देंगे.


Also Read: पाक के खिलाफ मोदी सरकार का एक और फैसला, MFN छीनने के बाद बेची जाएगी करोड़ो की शत्रु संपत्ति


इससे पहले स्मृति ईरानी के पक्ष में वोट मांगने आए थे

बता दें कि पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी का अमेठी में यह पहला दौरा होगा. इससे पहले वह 2014 के लोकसभा चुनावों में अमेठी से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी के पक्ष में वोट मांगने के लिए यहां आए थे. 2014 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने स्मृति ईरानी को हराया था. उसके बाद से ईरानी लगातार अमेठी में सक्रिय हैं.


Also Read: वाराणसी: जब दिव्यांग युवक के जज्बे को देख पीएम मोदी ने लगा लिया गले, वीडियो वायरल


बीते दिनों में रायबरेली गए थे पीएम मोदी

गौरतलब है कि इससे पहले पीएम मोदी 16 दिसंबर को कांग्रेस के गढ़ रायबरेली गए थे. वहां उन्होंने मॉडर्न कोच रेल फैक्ट्री का शुभारंभ किया था. इसके बाद उन्होंने लालगंज में जनसभा भी की थी. जिसे कि भाजपा की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है. अपने अमेठी दौरे पर पीएम मोदी कोरबा में एचएएल (HAL) में आर्डिनेंस फैक्ट्री में नई राइफल यूनिट का उद्घाटन करेंगे. इस आर्डिनेंस फैक्ट्री में एके-103 राइफलें तैयार की जाएंगी.


Also Read: मोदी सरकार ने बढ़ाया 3 फीसदी महंगाई भत्ता, 1.1 करोड़ कर्मचारियों को होगा फायदा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )