जो कोई नहीं कर पाया उसे ‘योगी’ ने कर दिखाया, सिर्फ 4 दिन में 15 लाख श्रमिकों को दिया रोजगार

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi government) ने दूसरे राज्यों से लौटे श्रमिकों को रोजगार से जोड़ने का फैसला लिया, जिसके आंकड़े सामने आना शुरू हो गए हैं। महज चार दिनों के भीतर करीब 15 लाख नए श्रमिकों को मनरेगा के तहत रोजगार दिया गया है। यूपी में इस समय 57 लाख से ज्यादा मनरेगा मजदूर काम कर रहे हैं। इन आंकड़ों ने यूपी को देश का पहला राज्य बना दिया है, जहां मनरेगा के तहत एक दिन में 57 लाख मजदूर काम पर लगे हैं।


वहीं, दूसरे नंबर पर राजस्थान है, जहां पर 53 लाख मजदूर मनरेगा के तहत रोजगार से जुड़े हैं। बता दें कि 4 दिन पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीटिंग के दौरान ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया था कि मनरेगा के तहत अधिक से अधिक लोगों को रोजगार से जोड़ा जाए। इस मीटिंग के ग्राम्य विकास विभाग ने तय किया कि सीएम योगी द्वारा सोमवार 15 जून से घोषित रोजगार पखवाड़े के दिन तक 15 लाख नए मजदूरों को मनरेगा के तहत काम दे दिया जाएगा।


Also Read: ‘हर हाथ को काम’ वायदे पर खरी उतरी योगी सरकार, 1 करोड़ रोजगार के लक्ष्य के करीब


जानकारी के अनुसार, उस दिन मनरेगा के तहत राज्य में 42 लाख श्रमिक काम पर लगे थे। मीटिंग के बाद 12 जून को मनरेगा के तहत राज्य में 112021 श्रमिक, 13 जून को 335385 श्रमिक, 14 जून को 441094 श्रमिक और 15 जून को 609686 नए श्रमिकों को मनरेगा के तहत रोजगार से जोड़ा गया। इन चार दिनों में ही ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों ने 14 लाख 98 हजार 186 नए मजदूरों को काम देने में सफलता हासिल की।


ग्राम्य विकास विभाग के प्रमुख सचिव मनोज कुमार सिंह का कहना है कि मनरेगा के तहत अभी और बड़ी तादाद में मजदूरों को काम दिया जाएगा। प्रवासी मजदूरों को भी मनरेगा से रोजगार देने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। जानकारी के अनुसार, देश में सोमवार को मनरेगा के तहत काम में लगे श्रमिकों में से 18 फीसदी श्रमिक यूपी में काम पर लगे थे। दूसरे नंबर पर 17 फीसदी मजदूरों के साथ राजस्थान रहा।


वहीं, 12 फीसदी श्रमिकों के साथ आंध्र प्रदेश तीसरे नंबर पर तथा राष्ट्रीय टोटल का 8-8 फीसदी श्रमिक काम पर लगाकर पश्चिमी बंगाल और मध्यप्रदेश संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर थे। राष्ट्रीय औसत का छह फीसदी मजदूर बिहार में काम पर लगे थे।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )