ICC World Cup 2023: 15 अक्टूबर को हो सकती है भारत-पाकिस्तान के बीच भिड़ंत, BCCI चाहता है अहमदाबाद में हो मुकाबला

भारत में इस साल होने वाले वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के दौरान भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) का मैच 15 अक्टूबर को हो सकता है। आईसीसी ने वर्ल्ड कप का ऑफिशियल शेड्यूल अभी जारी नहीं किया है। इस वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत को मिली है। टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच खेला जाएगा।

चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ सकता है भारत

रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा सकता है। इंग्लैंड पिछले वर्ल्ड कप की विनर थी और न्यूजीलैंड उप-विजेता थी। वहीं, भारत अपना पहला मुकाबला चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल सकता है। अभी इसकी तारीख नहीं आई है।

Also Read: Wrestlers Protest: फेसबुक लाइव में बृजभूषण शरण सिंह ने कहा- देश की कुश्ती के लिए सबकुछ लुटा दिया, अपनी जेब से दिए 30 करोड़

पाकिस्तान के खिलाफ मैच 15 अक्टूबर यानी रविवार को हो सकता है। इस दिन पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम का जन्मदिन भी है। खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा।

वर्ल्ड कप के लिए भारत में शॉर्ट लिस्ट किए गए 12 स्टेडियम

बता दें कि वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू हो सकता है और इसके लिए 12 वेन्यू शॉर्ट लिस्ट किए गए हैं। इनमें चेन्नई और कोलकाता भी शामिल हैं। बाकी 10 वेन्यू अहमदाबाद, लखनऊ, मुंबई, राजकोट, बेंगलुरु, दिल्ली, इंदौर, गुवाहाटी, हैदराबाद और धर्मशाला हैं।

Also Read: Wrestlers Protest: बृजभूषण बोले- मेडल पाने का मतलब यह नहीं है कि कोई झूठ नहीं बोल सकता, महिला पहलवान मुझसे लिपटी थी, मैं नहीं

पाकिस्तान ने एसीसी को एशिया कप के लिए भेजा नया प्रपोजल

पाकिस्तान ने एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) को एशिया कप के लिए नया प्रपोजल भेजा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चीफ नजम सेठी ने कहा कि अगर ACC मेंबर्स भारत के मैच दूसरे देशों में कराने पर राजी नहीं हैं तो हम अपनी मेजबानी में UAE में टूर्नामेंट करा सकते हैं। यानी पाकिस्तान एशिया कप से बाहर हो सकता है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )