आगरा: यूपी पुलिस के सिपाही पर लगा छात्र से मारपीट का आरोप, केस दर्ज

यूपी के आगरा से सिपाही द्वारा छात्र से मारपीट का मामला सामने आ रहा है. कोचिंग से घर जा रहे छात्र से मारपीट के मामले में एत्माद्दौला थाने में मुकदमा दर्ज हो गया है. आरोप जीआरपी के एक सिपाही पर है. इस सिपाही के बारे में पूर्व अन्य लोगों ने पुलिस में शिकायत की है.


Also Read: कानपुर: मीट लेकर सिपाही बोला- बोला बाकी 140 रुपये बाद में दूंगा, भड़के दुकानवाले ने खींच कर मारा डंडा

दरअसल महावीर नगर, मंडी समिति निवासी अनिल सिसौदिया का 17 साल का बेटा निखिल कोचिंग से घर आ रहा था. ट्रांस यमुना कॉलोनी निवासी जीआरपी सिपाही अभय यादव ने उसके साथ मारपीट कर दी. पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.


Also Read: यूपी: नशे में धुत इंस्पेक्टर ने कॉलोनी में खेल रहे बच्चों से की मारपीट, अभिभावकों से गाली-गलौच के बाद कर दी फायरिंग

वहीं आरोपी सिपाही के बारे में बताया जा रहा है कि वह आये दिन किसी न किसी से विवाद करता रहता है. कुछ दिनों पहले ही थाना पुलिस के पास उसकी शिकायत आई थी, लेकिन उस समय पुलिस ने उसकी गलती को नजर अंदाज कर दिया था. दूसरी बार शिकायत आई तो मुकदमा लिख लिया.


Also Read: Audio: महिला से छेड़छाड़ और बदसलूकी के आरोपी से सिपाही ने मांगी घूस, बोला- 12 हजार रुपए दे दो, धाराएं कम करा दूंगा


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )