पुलवामा: जवानों की शहादत पर AMU के छात्र बसीम हिलाल ने ट्वीट कर जताई थी खुशी, पुलिस ने दर्ज की FIR

बीते गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के एक कथित कश्मीरी छात्र ने अपने ट्विटर अकाउंट पर हमले की खुशी जाहिर कर एक अलग ही तरह का माहौल पैदा कर दिया. जिसके बाद एएमयू में स्थिति काबू से बाहर हो गयी. बता दें कि कथित छात्र की प्रोफाइल के अनुसार उसका नाम बसीम हिलाल है और उसने अपने ट्विटर एकाउंट पर ‘हाउज द् जैश, ग्रेट सर’ लिखकर इस मामले में बवाल खड़ा कर दिया. विवादित पोस्ट करने वाला बसीम हिलाल एएमयू में गणित विभाग का छात्र है. उसके ट्वीट करने के बाद ही देर रात ये मामला आग की तरह फैल गया. जिसके थोड़ी ही देर बाद छात्र ने ट्वीट को डिलीट कर दिया.



Also Read: दुःख की इस घड़ी में भी नहीं थमेगा विकास का पहिया, पीएम मोदी ने दिखाई वंदे भारत को हरी झंडी


अकाउंट को खंगालने में जुटी सुरक्षा एजेंसियां

विवादित ट्वीट करने वाले इस कथित छात्र की हरकत पर सांसद प्रवक्ता संदीप चाणक्य ने एएमयू के वीसी से छात्र के बारे में जानकारी मांगी है. संदीप चाणक्य ने शुक्रवार तक इस छात्र का एएमयू से निलंबन की पुष्टि करने की मांग की है. संदीप चाणक्य के अनुसार इस मामले में कथित छात्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है. वहीं दूसरी तरफ छात्र की इस हरकत से सुरक्षा एजेंसियां भी हरकत में आ गई हैं. वह उसके अकाउंट को खंगालने में जुट गयी है जिससे कि उसके बारे में जानकारी मिल जाये. इसी तरह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ.पुष्पेंद्र पचौरी ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए बताया कि केंद्र सरकार से इसका बदला लेने की मांग की गई है.


Also Read: VIDEO: जहां एक तरफ CRPF जवानों की शहादत पर रो रहा था देश वहीं दूसरी तरफ कार्यक्रम में नाचते-गाते दिखे मनोज तिवारी


पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, यूनिवर्सिटी से हुआ निलंबित

पुलवामा हमले पर किए गए अपने ट्वीट के लिए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र बसीम हिलाल के खिलाफ एक प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है. साथ ही उसके खिलाफ आईटीए की धारा 153 ए आईपीसी और धारा 67 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि बसीम हिलाल को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने निलंबित कर दिया है.



Also Read: Video: जब गृहमंत्री ने शहीदों को दिया कंधा, गूंजे ‘वीर जवान अमर रहें’ के नारे


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )