अज़ान की आवाज़ से परेशान होने वाले सोनू निगम ने कहा, ‘काश मैं पाकिस्तान में पैदा हुआ होता’

पिछले दिनों अज़ान पर टिप्पड़ी करने के बाद सोनू निगम काफी विवादों में घिर गए थे, और मिडिया में उनकी खूब किरकिरी हुई थी. हाली में एक इंटरव्यू के दौरान सोनू निगम निगम फिर से एक विवादित बयान देकर विवादों में घिर गए हैं. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि काश! उनका जन्म भारत में न होकर पाकिस्तान में होता तो अच्छा होता. उनके इस बयान पर लोग सोशल मीडिया पर काफी चर्चा कर रहे है.

 

Also Read: दीपिका ने किया खुलासा, इस वजह से Ex ब्वायफ्रेंड रणबीर कपूर नहीं आये रिसेप्शन में

इसके आगे सोनू निगम ने कहा कि कि अगर हम पाकिस्तान से होते तो शायद अच्छा होता. खबरों के अनुसार सोनू ने इस इंटरव्यू में कहा की भारत में सिंगर्स के साथ काफी गलत होता है. म्यूजिक कंपनियां सिंगर्स से पैसे वसूल करती है। पाकिस्तान में ऐसा नहीं होता है. वहां पर गायकों से किसी भी प्रकार की एक्सट्रा फीस नहीं ली जाती. भारत में सिंगर्स को म्यूजिक कंपनियों को पैसे देने पड़ते है. अगर वे ऐसा करते हैं तब भी उन्हें गाने का अवसर मिलता है.

 

Also Read: नए साल में पड़ेगी मंहगाई की मार, टीवी देखना हो जाएगा मंहगा

 

पाकिस्तानी सिंगर्स आतिफ असलम और राहत फतेह अली खान के बारे में बात करते हुए सोनू निगम ने कहा की उनसे बॉलीवुड में गाना गाने के लिए पैसे नहीं लिए जाते. सोनू निगम आगे कहते है कि कहते हैं कि इसी वजह से बॉलीवुड फिल्मों में अच्छे गानें नहीं बन पा रहे हैं. पहले नया संगीत बनाया जाता था लेकिन अभी सिर्फ रीमिक्स बनता है. अब म्यूजिक कंपनियां म्यूजिक कंपोज़ करती हैं, इसलिए अच्छे गानों की उम्मीद न ही की जाए. सोनू निगम के इस बयान पर कई सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )