कानपुर: लोगों को बचाने की ट्रेनिंग ले रहा PAC जवान गंगा नदी में डूबा, गोताखोरों की मदद से निकाला गया शव

उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में प्रशिक्षण के दौरान एक पीएसी जवान (PAC Jawan) की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई है। महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ड्योढ़ीघाट में गंगा नदी में पीएसी जवानों को तैराकी व डूबते हुए लोगों को बचाने की ट्रेनिंग दी जा रही थी। इसी दौरान एक पीएसी जवान गंगा नदी में डूब गया। आनन-फानन में मौके पर मौजूद पीएसी जवानों व गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद पीएसी जवान के शव को बाहर निकाला।

वहीं, घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित ड्योढ़ीघाट में 37वीं वाहिनी पीएसी की एक टुकड़ी कैंप बनाकर प्रशिक्षण कर रही है। पीएसी जवानों को गंगा नदी में प्रशिक्षित किया जा रहा था, जिससे वह किसी भी आपदा व डूब रहे शख्स को बचा सके।

Also Read: लखनऊ: घर के सामने नंगा होकर नहाता है अजीम, करता है अश्लील इशारे, परेशान IPS अफसर की शिकायत पर हुआ गिरफ्तार

शुक्रवार की सुबह भी इन जवानों का प्रशिक्षण चल रहा था। इस दौरान औरैया निवासी 24 वर्षीय पीएसी जवान प्रह्लाद भी ट्रेनिंग ले रहा था। ट्रेनिंग के बाद सभी जवान पानी से बाहर निकल आए, लेकिन प्रहलाद का कुछ पता नहीं लगा। ऐसे में जवानों के बीच अफरा-तफरी मच गई।

आनन-फानन में जवानों ने गंगा नदी में गोताखोरों के साथ मिलकर प्रहलाद की तलाश शुरू कर दी। करीब एक घंटे बाद जवानों ने पीएसी जवान प्रहलाद के शव को नदी से बाहर निकाला। उधर, घटना की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Also Read: UP के नए कार्यवाहक DGP बने IPS विजय कुमार, मुख्यमंत्री योगी ने जारी किया आदेश

मामले में महाराजपुर एसएचओ योगेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )