‘Hello, मैं कमिश्नर बोल रहा हूं, क्या आप पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट हैं ?’.. फोन करके फीडबैक ले रहे कानपुर CP

हाल ही में आईपीएस असीम अरुण के राजनीति ज्वाइन करने के बाद आईपीएस विजय सिंह मीणा को कानपुर का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। पदभार संभालते ही उनके सख्ती से अपना काम भी शुरू कर दिया है। सोमवार को थाने के निरीक्षण पर पहुंचे नवागत सीपी ने एक पीड़िता का नंबर लेकर उससे पुलिस का फीडबैक लिया। उन्होंने पीड़िता को फोन करके पता किया कि उसकी दिक्कत का हल हुआ है या नहीं। इसके साथ ही उन्होंने थाने में स्थित सभी कागजों की चेकिंग की।

फोन करके लिया फीडबैक

जानकारी के मुताबिक, पदभार संभालने के बाद महानगर के थानों के निरीक्षण को पहुंचे पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा ने सोमवार को अनवरगंज थाने की महिला हेल्प डेस्क से एक पीड़िता का नंबर लेकर उसका हाल जाना। उन्होंने फोन करके बोला, हैलो मैं पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा बोल रहा हूं। आपने थाना अनवरगंज में अपने पति के खिलाफ प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई थी। क्या आप पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट हैं और मौजूदा समय में आपके मामले की क्या स्थिति है।

महिला से मिला सकारात्मक जवाब

इस महिला ने बताया कि पुलिस ने पूरी सुनवाई की और मदद भी की। अब पति मुझे परेशान नहीं करता। इस पर पुलिस आयुक्त बोले ठीक है कभी भी कोई परेशानी हो तो आप खुद को अकेला मत समझिएगा पुलिस 24 घंटे साये की तरह आपके साथ है। नवनियुक्त पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने थाना अनवरगंज के अलावा थाना बेकनगंज का भी औचक निरीक्षण किया। दोनों ही थानों में उन्होंने महिला अपराध व उत्पीड़न की शिकायतों का रजिस्टर देखने के बाद औचक रूप से कुछ शिकायतों में महिला पीड़िता से आवेदन पत्र में दर्ज मोबाइल नंबर पर फोन करके असलियत भी जानी।

Also Read: कानपुर: पिता बांटता था अखबार, सिपाही बन सुर्खियां बनीं बेटियां

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )