उन्नाव: अमित शाह बोले- सपा-बसपा की सरकारों में गुंडों से डरते थे पुलिसवाले

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सप-बसपा गठबंधन पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा-बसपा की सरकारों में गुंडे यूपी में लोगों को परेशान करते थे। अमित शाह ने कहा कि योगी सरकार ने गुंडों को उल्टा लटकाकर सीधा किया है।


राहुल गांधी पर भी बरसे अमित शाह

इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले गुंडों की वजह से लोगों को पलायन करना पड़ता था, पुलिसवाले गुंडों से डरते थे। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, मायावती और अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि आतंकवादी पाकिस्तान के मरे लेकिन बुआ भतीजे और राहुल बाबा के ऑफिस में मातम पसर गया। मुझे पता नहीं चलता इन्हें इतना दुःख क्यों हुआ? इनके चेहरे क्यों लटक गए? वो आतंकी इनके चचेरे-ममेरे भाई लगते थे क्या?


Also Read: Video: पत्रकार के सवाल पर भड़के अखिलेश, बोले- तुम बिके हुए हो, तुम्हारे दिमाग में पैसा घुस गया है


जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उन्नाव की जनता को मैं हिसाब देने आया हूं। उनकी सरकार ने यूपी को 3 लाख 30 हजार करोड़ दिये थे। नरेन्द्र मोदी सरकार ने यूपी के विकास के लिए 10 लाख 27 हजार 323 करोड़ रुपया देने का काम किया है।


Also Read: Video: उपेंद्र कुशवाहा के बिगड़े बोल, कहा- बीजेपी ऐसी सीता मैया जो मंच पर देवी का रूप और पर्दे के पीछे सिगरेट पीती है


शाह ने कहा कि उन्नाव लोकसभा क्षेत्र में 63 हजार किसानों का कर्ज भाजपा सरकार ने माफ किया है। 21 हजार लोगों को आवास देने का काम भाजपा सरकार ने किया है। उन्नाव में 75 हजार लोगों को मुद्रा योजना का लाभ भाजपा सरकार ने दिया है।


Also Read: APC की जांच में बड़ा खुलासा, अखिलेश राज में अनारक्षित 1000 पदों पर कर दी गई थी OBC की भर्ती


मालूम हो कि उन्नाव लोकसभा सीट से भाजपा ने साक्षी महाराज को उतारा है। उन्नाव लोकसभा सीट पर चौथे चरण में यानी 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )