लखनऊ: रक्षामंत्री ने 185 करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण, कहा- इंफ्रा क्षेत्र में जल्द नंबर-1 बनेगा UP

देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने लखनऊ (Lucknow) के अटल बिहारी वाजपेयी कन्वेंशन सेंटर में शनिवार को 185 करोड़ की योजनाओं (Schemes Worth 185 Crores) का लोकार्पण किया। इस दौरान रक्षामंत्री ने कहा कि इंफ्रा क्षेत्र में सबसे ज्यादा काम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार कर रही है। आने वाले समय में जल्द ही यूपी इस क्षेत्र में नंबर वन होगा।

रक्षा मंत्री ने कहा कि अत्यधिक व्यस्तता रहने के बावजूद कोशिश करता हूं कि जनता के बीच आता रहूं, क्योंकि जनता अपने जनप्रतिनिधि से यह अपेक्षा करती है। जब भी लोकार्पण करता हूं, अटल जी की याद आती है। लखनऊ के विकास के लिए जितना बन सका अटल जी ने किया। शहर को जाम से मुक्त करने के लिए उन्होंने सबसे बड़ा काम शहीद पथ बनवाकर किया। अटल जी के नक्शे कदम पर मैं भी चलने की कोशिश कर रहा हूं।

राजनाथ सिंह ने कहा कि लखनऊ में हर साल एक लाख वाहन बढ़ रहे हैं। ऐसे में जाम की समस्या लगातार बढ़ती जा रही। शहर में मैंने अभी तक छह फ्लाईओवर बनवाए हैं। छह और बन रहे हैं। 104 किमी का आउटर रिंग रोड का काम प्रगति पर है। इसका 70-80 फीसद काम पूरा हो चकु है। दिसंबर में लोकार्पण होगा। इंफ्रा के विकास में यूपी सबसे आगे होगा।

Also Read: UP की उच्च शिक्षा को सुधारने में मदद करेंगे हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के एक्सपर्ट्स, जल्द MoU पर साइन कर सकती है योगी सरकार

रक्षा मंत्री ने कहा कि हमारी ख्वाहिश है कि लखनऊ से लांस एंजेल्स और लन्दन की भी फ्लाइट चलनी चाहिए। लखनऊ में जल्द 5जी शुरू हो, इसके लिए काम कर रहा हूं। इस दौरान रक्षा मंत्री ने कांग्रेस की चुटकी लेते हुए कहा, जब भी 2जी का नाम आता है तो कांग्रेस के घोटाले की याद आ जाती है। आश्वस्त करता हूं, जब तक मोदी जी हैं कोई माइ का लाल घोटाला नहीं कर सकता है।

उन्होंने यूपी की कानून व्यवस्था की तारीफ करते हुए सीएम योगी को श्रेय दिया। पहले केंद्र से एक रुपये भेजा जाता तो सिर्फ 15 पैसा पहुंचता, अब 100 रुपये भेजा जाता है तो पूरा 100 रुपये पहुंचता है। इसलिए विकास कार्य प्रगति पर है।उन्होंने कहा कि सिस्टम में बदलाव से ही भ्रष्टाचार दूर हो सकता है। दुनियाभर में भारत की साख बढ़ रही है।

Also Read: CM योगी ने लखनऊ और कानपुर को दिया 42 इलेक्ट्रिक बसों का तोहफा, कहा- प्रदूषण मुक्त परिवहन सेवा इस समय की मांग

राजनाथ सिंह ने कहा कि पहले अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत बोलता था तो लोग गंभीरता से नहीं सुनते थे। अब विदेशों में भी मोदी का भाषण सुनने के लिए भीड़ लगती है। हर मामले में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। अर्थव्यवस्था के आकार की दृष्टि से भारत दुनिया का पांचवा देश है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )