कोरोना: लखनऊ के सभी बार, कैफे-सैलून समेत कई इलाके पूरी तरह सील, DM ने जारी किया आदेश

राजधानी लखनऊ (Lucknow) में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। शुक्रवार को लखनऊ में चार ताजा कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के इनकी संख्या बढ़कर 9 हो गई है, जबकि प्रदेश भर में संक्रमितों की संख्या 23 बताई जा रही है। वहीं, लखनऊ में जिला प्रशासन कोरोना वायरस से निपटने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। कोरोना के खतरे को देखते हुए लखनऊ के सभी बार व कैफे, हेयर सैलून और ब्यूटी पॉर्लर को 31 मार्च तक बंद करने का निर्देश जारी किया है।


जिलाधिकारी लखनऊ (Lucknow) अभिषेक प्रकाश द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जो इस आदेश का पालन नहीं करेगा, उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, शहर के कई मोहल्ले भी पूरी तरह बंद किए जाने का आदेश जारी कर दिया गया है।


Also Read: कोरोना: महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई सहित 4 शहरों को पूरी तरह किया बंद


जिलाधिकारी लखनऊ ने मोहल्ला खुर्रम नगर, जनपद थाना विकास नगर, अलीगंज, महानगर, गुडंबा, इंदिरा नगर में स्थित सभी कार्यालय प्रतिष्ठान व संस्थान 20 मार्च तक के लिए बंद करने के आदेश दिए गए हैं। महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है।


इससे पहले सूबे के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से अपील की थी कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए जनता सामाजिक मेलजोल से दूरी बनाए। उन्होंने कहा था कि लोग भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )