Exit Poll: मोदी का जलवा बरकरार, महाराष्ट्र-हरियाणा में फिर एक बार BJP सरकार

हरियाणा (Haryana) और महाराष्ट्र (Maharashtra) में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) के एग्जिट पोल (Exit Poll) नतीजों में दोनों ही राज्यों में बीजेपी की सरकार बनती हुई दिख रही है. महाराष्ट्र में शाम पांच बजे तक 54.53 फीसदी वोटिंग हुई है जबकि हरियाणा में शाम पांच बजे तक 61.92 फीसदी वोटिंग दर्ज हुई. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस की अग्निपरीक्षा माना जा रहा है, जो चुनाव में पार्टी का चेहरा हैं. हरियाणा में बीजेपी साल 2014 में पहली बार जीती थी. वहीं, महाराष्ट्र में 15 साल के एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन को हराकर बीजेपी-शिवसेना गठबंधन ने सत्ता में वापसी की थी.


टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल का अनुमान है कि बीजेपी-शिवसेना के गठबंधन को कुल 230 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, कांग्रेस-एनसीपी के गठबंधन को जबरदस्त नुकसान होता दिख रहा है. इस गठबंधन को मात्र 48 सीटें मिलने का अनुमान है. इस प्रकार लगभग सभी एग्जिट पोल्स में एनडीए सरकार बरकरार रहने की संभावना जताई गई है.


टाइम्स नाउ के सर्वे के मुताबिक, बीजेपी और शिवसेना के गठबंधन को कुल 54.20 पर्सेंट वोट, कांग्रेस-एनसीपी के गठबंधन को 29.40 पर्सेंट वोट और अन्य को 16.40 पर्सेंट वोट मिलने के आसार हैं. इंडिया टुडे-माय ऐक्सिस इंडिया के सर्वे के मुताबिक, महाराष्ट्र में शिवसेना-बीजेपी के गठबंध को 45 पर्सेंट, कांग्रेस-एनसीपी को 35 पर्सेंट और अन्य पार्टियों को 20 पर्सेंट वोट मिलने की संभावना है.


महाराष्ट्र

Channel/Agencyबीजेपीकांग्रेसअन्य
TIMES NOW-CNX2304810
ABP-LOKNITICSDS000000
NEWS18-IPSOS2494116
AXIS – INDIA TODAY166-19471-9004
REPUBLIC-JAN KI BAAT000000

हरियाणा

Channel/Agencyबीजेपीकांग्रेसअन्य
TIMES NOW-CNX711108
ABP-LOKNITICDS000000
NEWS18-IPSOS000000
AXIS – INDIA TODAY000000
REPUBLIC-JAN KI BAAT000000

साल 2014 के चुनाव में 47 सीटें जीत कर बीजेपी ने हरियाणा में पहली बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी. हरियाणा चुनाव में बीजेपी ने अनुच्छेद 370 को हटाने और एनआरसी लाने को अपना हथियार बनाया है. वहीं, कांग्रेस ने बेरोजगारी, आर्थिक मंदी और किसानों की बढ़ती परेशानी को मुद्दा बनाया.


Also Read: कांग्रेस के मंत्री, विधायकों ने याकूब आंतकी मेमन की सजा माफ कराने के लिए राष्ट्रपति को लिखी थी चिट्ठी, मचा बवाल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )