राष्ट्रीय पक्षी मोर का कर रहे थे शिकार, संभल पुलिस ने शरफुद्दीन और यूनुस को धर दबोचा

मामला उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal) जिले से है. जहां कुछ युवकों द्वारा देश के राष्ट्रीय पक्षी मोर (National Birds Peacock) को मारने की कोशिश की गयी. जब ग्रामीणों ने युवकों को ऐसा करते देखा तो उन्होंने युवकों को घेर लिया. लेकिन युवक मौका देखकर वहां से भाग निकले. इसकी सूचना मिलने पर थाना पुलिस (Police) में हड़कंप मच गया. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करके युवकों को गिरफ्तार कर लिया.


Also Read: बरेली: हिंदू युवक से मुस्लिम युवती को प्रेम करना पड़ा भारी, पिता ने बेरहमी से की हत्या


संभल (Sambhal) जिले के हयातनगर थाना इलाके में आम के बाग में राष्ट्रीय पक्षी मोर (National Birds Peacock) पर हमला कर उसे मारने की कोशिश की गई. ग्रामीणों ने बाग में दो युवकों को डंडों से मोर पर हमला करते देखा तो घेराबंदी कर ली.ग्रामीणों की भीड़ ने युवकों को पकड़ लिया, जिसमें एक युवक मौके से भाग गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाग की रखवाली करने वाले तीन लोगों में से 2 को गिरफ्तार कर लिया. वन विभाग (Forest Department) ने घायल मोर का इलाज शुरू कराया. वन विभाग की तहरीर पर पुलिस ने 3 नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.


Also Read: दिल्ली: 6 साल की मासूम के साथ दरिंदगी, सड़क के किनारे खून से लथपथ मिली बच्ची, मो. नन्हे गिरफ्तार


जिले के थानाक्षेत्र के गांव दतावली में हयातनगर निवासी संजीव का आम का बाग है, जिसे जफर आदि ने ठेके पर लिया हुआ है. गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे गांव के दो ग्रामीण बाग की तरफ पहुंचे तो उन्होंने दो युवकों को डंडों से मोर की पिटाई करते हुए देखा. ग्रामीणों ने शोर मचाया तो दूसरे लोग भी पहुंच गए. ग्रामीणों ने युवकों की घेराबंदी की तो वह भाग गए. मौके पर ग्रामीणों को मोर घायल हालत में पड़ा मिला. इससे ग्रामीणों में आक्रोश पनप गया. कुछ ही देर में मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई.


Also Read: अलीगढ़: मुस्लिम युवक पढ़ रहा था हिंदुओं की धार्मिक पुस्तक ‘भगवत गीता’, जाकिर और समीर ने घर में घुसकर बुरी तरह पीटा


मामले की सूचना पर थाना प्रभारी रणवीर सिंह, एसआई राजेश यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. जानकारी के बाद पुलिस ने वन विभाग (Forest Department) के अधिकारियों को सूचना दी. साथ ही, मौके से बाग की रखवाली कर रहे 2 लोगों को हिरासत में ले लिया. वहीं वन विभाग की टीम ने पहुंचकर घायल मोर को अपनी सुपुर्दगी में ले लिया. वन विभाग ने मोर का इलाज शुरू कराया. वन विभाग की ओर से वन्य जीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई.



देर रात संभल पुलिस (Sambhal Police) ने शरफुद्दीन पुत्र खलील अहमद निवासी कुजड़े वाली कुइया सरायतरीन और यूनुस पुत्र मोहम्मद दीन निवासी मुहल्ला झझरान को हिरासत में ले लिया. नफीस पुत्र अनवर निवासी कोट गर्वी अभी फरार चल रहा है.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )