मुरादाबाद में एक लाख का ईनामी खनन माफिया ज़फर एनकाउंटर में गिरफ्तार, पुलिस टीम पर चलाई थी गोली

 

 

आज सुबह मुरादाबाद पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। दरअसल, शनिवार तड़के पुलिस ने मुठभेड़ में एक लाख के इनामी खनन माफिया जफर को गिरफ्तार किया है। ये वही बदमाश है, जिसकी वजह उत्तराखंड में पुलिस टीम पर हमला हुआ था। इस हमले में कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए थे। जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मुरादाबाद पुलिस की तरफ से आरोपी जफर के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में केस भी दर्ज कराया गया था। जिसके बाद आज उसे मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है।

सुबह हुई मुठभेड़

जानकारी के मुताबिक, खनन माफिया जफर अली के साथ पुलिस की यह मुठभेड़ शनिवार तड़के करीब 5 बजे पाकबड़ा थाना क्षेत्र में हुई। जफर अली अपना चेहरा छिपाकर दिल्ली की तरफ जा रहा था। कैलसा रोड पर पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में जफर अली के पैर में गोली लगी है। जफर पर कल यानी शुक्रवार को ही इनाम की राशि 50 हजार रुपए से बढ़ाकर एक लाख रुपए की गई थी। वह मुरादाबाद के डिलारी थाना क्षेत्र में कांकरखेड़ा का रहने वाला है।

हाल ही में मुरादाबाद पुलिस पर किया था जानलेवा हमला

आपको बता दें कि मुरादाबाद खनन इंस्पेक्टर और एसडीएम के साथ 13 सितंबर को बदसलूकी की घटना हुई थी। इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ी नाराजगी जताई थी। इसके बाद मुरादाबाद पुलिस ने खनन माफिया जफर और कई लोगों के साथ मुकदमा दर्ज किया था। मुकदमे में नामजद खनन माफिया जफर तभी से फरार चल रहा था।

मुरादाबाद जिले की ठाकुरद्वारा पुलिस ने पिछले दिनों बदमाश जफर की गिरफ्तारी के लिए ऑपरेशन चलाया था। इस दौरान ठाकुरद्वारा पुलिस और एसओजी की टीम यूपी की सीमा पार कर उत्तराखंड चली गई थी। वहां पर हुई फायरिंग में बीजेपी नेता की पत्नी की मौत हो गई। इस मामले में उत्तराखंड पुलिस ने ठाकुरद्वारा पुलिस के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया था। हालांकि, जफर फरार होने में कामयाब हो गया था, जिसके बाद पुलिस ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम रख दिया था।

Also Read: मुरादाबाद : पुलिस टीम पर जानलेवा हमला मामले में इनामी समेत 36 के खिलाफ केस दर्ज, लगाई गई गंभीर धाराएं

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )