सुल्तानपुर पुलिस पर डेंगू का कहर, 9 पुलिसकर्मियों में मिले लक्षण

 

दिवाली के पहले का मौसम आते ही डेंगू मलेरिया का आतंक फैलना शुरू हो जाता है। ऐसे में डेंगू की चपेट में अब यूपी पुलिस के जवान भी आने लगे हैं। दरअसल, स्वास्थ्य विभाग के एडी शुक्रवार को जिले में पहुंचे और चिकित्सकों के साथ बैठक कर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस लाइन में लगाए गए शिविर में 96 पुलिस कर्मियों की जांच की गई। उनमें नौ पुलिस कर्मियों में एनएस-1 डेंगू के लक्षण पाए गए हैं। जिसके बाद सभी को दवा देकर इलाज की बात कही गई।

पुलिस लाइन में लगा कैंप

जानकारी के मुताबिक, एडी स्वास्थ्य डॉ. शैलेंद्र भटनागर शुक्रवार को जिले में पहुंचे और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति का जायजा लिया। उधर डिप्टी सीएमओ डॉ. लालजी और जिला मलेरिया अधिकारी बंशीलाल के साथ कई चिकित्सकों ने पुलिस लाइन में शिविर लगाकर 96 पुलिस कर्मियों की जांच की।

नौ पुलिसकर्मियों में मिले लक्षण

इस जांच शिविर के दौरान नौ पुलिस कर्मियों में एलएस-1 डेंगू के लक्षण पाए गए हैं। जिनको दवाइयां देकर ध्यान रखने की सलाह दी गई है। राष्ट्रीय फाइलेरिया नियंत्रण इकाई के निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार को शहर की एजूकेशन कॉलोनी की नालियों में लार्वारोधी दवा का छिड़काव किया। इसके साथ ही कीट संग्रहकर्ता ने कूलर, गमला व टंकियों में लार्वा की जांच की।

Also Read: UP : 6 महीने में 5 महिला सिपाहियों ने की आत्महत्या, डिप्रेशन का शिकार या वर्क प्रेशर?

 

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )