मुरादाबाद में महिला कांस्टेबल को पीटा, गलत नीयत से छूने व गला दबाने की कोशिश, इरफान समेत 5 के खिलाफ FIR

मुरादाबाद (Moradabad) के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक महिला सिपाही (Female Constable) के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि यह घटना रात के समय तब हुई जब वह अपने मकान मालिक के घर जा रही थीं। रास्ते में चक्कर की मिलक तिराहे के पास स्थित समोसे की दुकान के पास कुछ अज्ञात युवकों ने उन्हें रोका और बदसलूकी की।

महिला सिपाही के पेट पर मारी लात

शिकायत के मुताबिक, पांच से छह युवकों ने महिला सिपाही से उनकी मोटरसाइकिल स्टार्ट करने के लिए कहा। मना करने पर आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। पीड़िता ने इरफान, सालिम और अन्य आरोपियों का नाम लिया है। आरोप है कि इन युवकों ने महिला सिपाही को नाली में धक्का दे दिया और गाली-गलौज की।

Also Read: UP के इस जिले की पुलिस बनी ‘डिजिटल पुलिस’, अब थानों में नहीं दिखेगा मोटी-मोटी फाइलों का गठ्ठर

एक आरोपी ने गलत नीयत से उन्हें छूने और गला दबाने की कोशिश भी की। इस दौरान पीड़िता का सिर दीवार से टकराया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं, जबकि पेट में भी लात मारी गई।

आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस

घटना के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और युवकों को रोका, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़िता के पुलिस में तैनात होने की जानकारी मिलते ही आरोपी वहां से भाग निकले। शिकायत के आधार पर सिविल लाइंस थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Also Read: Mahakumbh 2025: महाकुम्भ मेला ड्यूटी में कार्यरत पुलिसकर्मियों की सेहत का ध्यान रख रही योगी सरकार

पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच तेज़ी से की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस स्थानीय लोगों से भी घटना के बारे में जानकारी जुटा रही है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )