Home Politics Nagina Lok Sabha Result: नगीना से चंद्रशेखर आजाद ने दर्ज की शानदार...

Nagina Lok Sabha Result: नगीना से चंद्रशेखर आजाद ने दर्ज की शानदार जीत, BJP प्रत्याशी ओम कुमार की हार

Chandrashekhar Azad

उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट (Nagina Lok Sabha Seat) का परिणाम जारी हो गया है। इस सीट पर भीम आर्मी चीफ और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रत्याशी चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) ने 1,45,000 वोटों से शानदार जीत दर्ज की है। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज़ाद को जीत का सर्टिफिकेट भी मिल चुका है।

संसद में नगीना की जनता के लिए आवाज उठाएंगे चंद्रशेखर

नगीना लोकसभा सीट पर चंद्रशेकर आजाद का मुकाबला बीजेपी के ओम कुमार, समाजवादी पार्टी के मनोज कुमार और बसपा के सुरेंद्र पाल सिंह से था। चंद्रशेखर ने सपा, बसपा और बीजेपी के उम्मीदवारों को धूल चटाते हुए जीत का परचम फहराया है।

Also Read: UP Election Results: रायबरेली में BJP प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने मानी हार, कहा- देवतुल्य जनता से मांगता हूं माफी

बता दें कि बिजनौर में स्‍थ‍ित नगीना लोकसभा सीट नए परिसीमन की सिफारिश के बाद बनी थी। नगीना संसदीय सीट पर पहले चरण (19 अप्रैल, 2024) में मतदान हुआ था। मिली जानकारी के मुताबिक, चंद्रशेखर आजाद को 5,12,552 वोट मिले हैं, जबकि उनके प्रतिद्वंदी बीजेपी प्रत्याशी ओम कुमार को 3,56,791 वोट मिले हैं।

इन दोनों प्रत्याशियों के बीच जीत का मार्जिन 1,51,473 है। आजाद समाज पार्टी का चुनाव चिन्ह केतली है। अब बतौर सांसद चंद्रशेखर आजाद नगीना की जनता के लिए संसद में आवाज उठाते देखे जाएंगे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)

Secured By miniOrange