नोएडा (Noida) के सेक्टर-20 थाना क्षेत्र में जुलूस निकालने के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद (Pakistan Zindabad) के नारे लगने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वारयल होने के बाद नोएडा पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए वीडियो की जांच कराई, जिसमें वीडियो को सत्य माना गया है। जानकारी के अनुसार, नोएडा पुलिस द्वारा 3 लोगों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल मंगलवार को ईद मिलाद-उल-नबी के मौके पर शहर में जुलूस निकाला गया। जिसमें नोएडा सेक्टर 8 स्थित काफी भीड़ इकट्ठा हुई, उसी दौरान नारेबाजी भी की जाने लगी। वीडियो के शुरूआत में इस्माल जिंदाबाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए। उसी वक्त एक व्यक्ति माइक पर पाकिस्तान बोल देता है और इकट्ठा भीड़ जिंदाबाद बोल देती है।
जानकारी के अनुसार, जिस वक्त यह नारे लगे उस वक्त सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस भी मौके पर मौजूद थी। नोएडा डीसीपी राजेश एस ने बताया कि हमने इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही वीडियो की भी जांच कराई है। प्रथम दृष्टि में हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे के बीच में कोई व्यक्ति पाकिस्तान बोल देता है, जिसके कारण भीड़ भी जिंदाबाद बोल देती है।
शर्मनाक, नोएडा में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, जांच में पुलिस ने वीडियो को सही माना, तीन गिरफ्तार pic.twitter.com/9P8NFZJE2v
— Nishantkaushik (@Nishant15783056) October 21, 2021
नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि हमने वीडियो की विशेषज्ञों से जांच कराई, जांच के बाद पता लगा कि वीडियो के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई। आरोपियों पर हमने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज भी कर लिया है।