आज से शुरू हो रहा कार्तिक मास, जानिए इस महीने किन चीजों के सेवन से हो सकते हैं नुकसान

आज यानी कि 21 अक्टूबर से कार्तिक मास की शुरुआत हो गयी है. कार्तिक के महीने में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. इस महीने में दान, व्रत, जप और तप का काफी महत्व होता है. इस बार कार्तिक मास 21 अक्टूबर से 19 नवंबर तक रहेगा. ऐसा माना जाता है कि कार्तिक महीने में मां लक्ष्मी भी इसी माह धरती पर भ्रमण करने उतरती हैं और भक्तों को अपार धन का आशीर्वाद देती हैं. इसी के साथ इस माह में यक्षराज कुबेर, यमदेव, भगवान धन्वंतरि की पूजा भी होती है. इस माह में खान पान का भी विशेष ध्यान रखने से लाभ मिलता है. इसी के चलते हम आपको बताने जा रहे हैं कि कार्तिक महीने में आपको किन चीजों का सेवन करना चाहिए और किनका नहीं.

कार्तिक महीने में क्या खाएं

जानकारी के मुताबिक, कार्तिक महीने में मूली का सेवन सेहत की दृष्‍टि से लाभदायक माना गया है. इस माह में दूध, खीर, सूखे मेवे और इसी तरह के उत्तम भोजन करना चाहिए.

क्या न खाएं :

वहीँ दूसरी तरफ इस महीने में मछली, बैंगन, दही, करेला और जीरा ये पांच चीजें बिल्कुल भी नहीं खाना मना है. इसके अलावा उड़द, मूंग, मसूर, चना, मटर, राई, छाछ, प्याज, लहसुन, शराब मांस आदि का भी मना किया जाता है. कार्तिक माह में जल में विष्णु का वास रहता है इसलिए मछली नहीं खा सकते हैं. बैंगन खाने से पित्त दोष बढ़ जाता है. दही खाना संतान के लिए शुभ नहीं माना जाता. करेला में नहीं दिखाई देने वाले कीड़ों की संख्या बढ़ जाती है. जीरे की तासीर ठंडी रहती है और इसे ठंड की शुरुआत में खाना नुकसानदायक होता है.

इन कार्यों को करना माना जाता है शुभ

दान- कार्तिक मास में दान को काफी शुभ माना जाता है. इस दौरान चावल का दान करना शुभ होता है. इससे चंद्रदोष से मुक्ति मिलती है.

शिव पूजा- कार्तिक मास में शिवलिंग की पूजा करना काफी शुभ माना जाता है. इससे भगवान शिव की असीम कृपा मिलती है.

द्वार पूजा- कार्तिक मास का पूरा महीना पूजा-पाछ की दृष्टि से काफी शुभ होता है. इस महीने में घर के मुख्य दरवाजे पर आम के पत्तों को लगाना चाहिए.

तुलसी की पूजा- इस पूरे महीने में तुलसी को जल चढ़ाने व दीया जलाना शुभ माना जाता है. तुलसी श्रीहरि की अतिप्रिय है. ऐसे में तुलसी पूजा करने से भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की असीम कृपा मिलती है.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )