सीआरसी गोरखपुर में वैश्विक सुगम्यता दिवस का आयोजन तथा प्रधानमंत्री दक्षता कार्यक्रम के अंतर्गत असिस्टेंट ड्रेस मेकर यूनिट का उद्घाटन

मुकेश कुमार, ब्यूरो चीफ़ पूर्वांचल। आज सीआरसी गोरखपुर में वैश्विक सुगम्यता दिवस का आयोजन किया गया तथा इस अवसर पर प्रधानमंत्री दक्षता कार्यक्रम के अंतर्गत असिस्टेंट ड्रेस मेकर यूनिट का उद्घाटन भी हुआ। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के जीसी सदस्य डॉ वाई सिंह उपस्थित रहे। डॉ सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सीआरसी गोरखपुर का भवन पूर्ण रूप से सुगम्य है तथा सीआरसी गुणवत्तापूर्ण सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस क्रम में कहीं से भी अगर सीआरसी को किसी सहयोग की जरूरत पड़ेगी तो मैं और मेरी टीम हमेशा इसके लिए तैयार है।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरित की गई। इसके अलावा डॉ सिंह ने प्रधानमंत्री दक्षता कार्यक्रम के अंतर्गत असिस्टेंट ड्रेस मेकर यूनिट का भी उद्घाटन किया। जिसमें 10 मानसिक मंद बच्चों को असिस्टेंट ड्रेस मेकर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर सीआरसी गोरखपुर के निदेशक जितेंद्र यादव ने कहा कि यह कार्यक्रम दिव्यांगजनों को स्वावलंबी बनाने की दिशा में एक प्रयास है।

Also Read : गोरक्षनाथ शोधपीठ में पाँच दिवसीय व्याख्यान शृंखला का हुआ उद्घाटन

इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक मंजेश कुमार एवं संध्या सिंह आदि उपस्थित रही।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं