पीलीभीत: स्वतंत्रता दिवस पर नागिन डांस करना दारोगा-सिपाही को पड़ा भारी, SP ने दोनों को किया लाइन हाजिर

स्वतंत्रता दिवस का दिन हर किसी ने बड़ी ही धूमधाम से सेलिब्रेट किया। इस दौरान जगह जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मामले में यूपी पुलिस विभाग ने भी हर जिले में समारोह आयोजित किया गया था। जिनमे पुलिसकर्मियों ने डांस भी किया। ऐसे में पीलीभीत जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। जिसमे दारोगा और सिपाही नहीं डांस करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद दोनों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, देश की आजादी के 75 साल के जश्न में पुलिसकर्मी खुलकर नाचते नजर आए। इस वर्ष खुशी का इजहार करने के लिए सभी देशवासियों से कहा गया है और हर घर तिरंगा नाम से स्पेशल कैंपेन भी लॉन्च की गई है। ऐसे में पुलिस भी क्यों पीछे रहती तो उन्होंने खास अंदाज में अपनी खुशी का इजहार किया। इसी क्रम में  पीलीभीत के पुलिसकर्मियों ने पहले देश भक्ति के गानों पर डांस किया और उसके बाद नागिन डांस पर जमकर थिरके।

क्या सिपाही, क्या दरोगा, क्या इंस्पेक्टर, सभी आजादी के रंग में डूबे नजर आए। फिर क्या था दारोगा साहब सपेरा बनकर बीन बजाने लगे तो सिपाही नागिन की तरह जमीन पर लोटकर करतब करने लगा। दोनों के बीच गजब की जुगलबंदी देखने को मिली। आस-पास खड़े पुलिसकर्मी भी अपने साथियों के नागिन डांस को फुल एंजॉय कर रहे थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दोनों को किया गया लाइन हाजिर

वीडियो वायरल होने के कुछ देर बाद ही एसपी की तरफ से एक आदेश जारी हुआ। जिसमे लिखा था कि, सोशल मीडिया/समाचार चैनल के माध्यम से थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत पर दिनांक 15.08.22 को थाना पूरनपुर प्रांगण में थाना पूरनपुर पर नियुक्त दारोगा सौरभ कुमार व सिपाही अनुज का फिल्मी गाने की धुन पर वर्दी में डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ है। जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक पीलीभीत के द्वारा वर्दी में डांस कर रहे दारोगा सौरभ कुमार व सिपाही अनुज को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है। इस सम्बन्ध में विभागीय जांच क्षेत्राधिकारी पूरनपुर को दी गई है।

Also read: Video: बदायूं में ‘जलवा तेरा जलवा’ गाने पर महिला सिपाहियों ने जमकर किया डांस, हाथों में तिरंगा लेकर खूब लगाए ठुमके

 

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )