रामनगरी अयोध्या की 9 अरब रुपए से सूरत बदलेगी योगी सरकार, 107 करोड़ की पहली किस्त जारी

उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) में निर्माणाधीन भव्य श्रीराम मंदिर के साथ ही जन्मभूमि के आसपास के क्षेत्र को भी विकसित करने की कवायद तेज हो गई है। योगी सरकार (Yogi Government) करीब 9 अरब रुपए की लागत से जन्मभूमि तक सुगम पहुंच के लिए सड़कों को चौड़ी, सुंदर और सुविधायुक्त बनाने को लेकर तेजी से काम कर रही है। इसके लिए पहली किश्त के तौर पर 107 करोड़ रुपये शासन की ओर से जारी कर दिए गए हैं।

इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग को तय समय में कार्य पूरा करने के निर्देश भी दिए गए हैं। अपर मुख्य सचिव धर्मार्थ कार्य अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि सहादतगंज से नया घाट मार्ग के मेन स्पाइन रोड, जिसकी लंबाई तकरीबन 12.940 किलोमीटर है, के निर्माण की कुल लागत 7.97 अरब रुपये है।

Also Read: UP में अब बिना अनमोदन नहीं होगा किसी भी कर्मचारी का तबादला, CM योगी ने अपने हाथ में ली ट्रांसफर की कमान

उन्होंने बताया कि इसकी पहली किश्त के रूप में एक अरब रुपये की वित्तीय स्वीकृति दे दी गई है। वहीं, सहादतगंज-नया घाट मार्ग के सुग्रीव किला होते हुए श्रीराम जन्मभूमि तक कुल लंबाई 0.566 किमी के लिए चार लेन मार्ग के निर्माण की योजना है। इसके लिए 39.43 करोड़ रुपये की धनराशि मंजूर की गई है, जिसमें से 3.98 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।

अवनीश अवस्थी ने बताया कि फैजाबाद-अयोध्या मुख्य मार्ग से हनुमान गढ़ी होते हुए जन्मभूमि तक के मार्ग निर्माण और भूमि-भवन के क्रय व पुनर्वास के लिए 62.78 करोड़ रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमें से 3.10 करोड़ रुपये जारी कर दिया गया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )