सीतापुर: पुलिस कार्यालय में रिश्वत लेता पकड़ा गया पुलिस कांस्टेबल, CO सिधौली ने 5 सिपाहियों पर दर्ज कराया मुकदमा

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में शस्त्र लाइसेंस की फाइल संस्तुति कराने के नाम पर पुलिस कार्यालय और सीओ सिधौली कार्यालय में पैसे के लेन देने का वीडियो सामने आने के बाद महकमे में हड़कंप मच गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पांच सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।


एसपी एलआर कुमार ने दी जानकारी

सूत्रों ने बताया कि इन पांचों सिपाहियों के खिलाफ सिधौली कोतवाली में सीओ सिधौली ने केस दर्ज कराया है। वहीं, एसपी एलआर कुमार का कहना है कि मामले में लिप्त पांच सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। एसपी एलआर कुमार ने बताया है कि पूरे मामले की जांच सीओ बिसवां कर रहे हैं।


https://youtu.be/0x2k8Ctqwt0

हालांकि, बताया जा रहा है कि रिश्वतखोरी का यह वीडियो फरवरी माह का है। सिधौली के रहने वाले भानू प्रताप को अपना शस्त्र लाइसेंस बनवाना था। ऐसे में उन्हें पुलिस की विभागीय रिपोर्ट लगवानी थी। इसलिए एक-एक कर चार कार्यालयों में पैसे का लेन-देन हुआ। सीओ सिधौली की पेशी में सिपाही योगेश चन्द्र उपाध्याय इसमें शामिल हुए। फिर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कार्यालय में सिपाही संजय कुमार और हिमांशु गंगवार से लेन देन हुआ।


Also Read: देवरिया: बिना आदेश सरकारी गाड़ी और गनर लेकर घूम रहे थे SP, डीजीपी बोले- वापस कर


सूत्रों के मुताबिक, अगले आरोप में पुलिस कार्यालय की शाखा डीसीआरबी के पवन कुमार जुड़े। आईजीआरएस शाखा में सिपाही मनोज कुमार लेनदेन की जद में आए। शनिवार रात करीब साढ़े दस बजे वीडियो वायरल हुआ। मामला संज्ञान में आते ही एसपी एलआर कुमार ने कार्यवाही के आदेश दिए। मुकदमे में वादी बने सीओ सिधौली अंकित कुमार ने सभी पांचों सिपाहियों के विरुद्ध 7/13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत देर रात अभियोग पंजीकृत कराया। मामले की जांच सीओ बिसवां ने शुरू की है।


Also Read: फर्रुखाबाद: चौकी प्रभारी ने BJP नगर मंत्री को खींचकर मारा डंडा, नेता ने परिचय दिया तो और पीटा


इस पूरे मामले में सीओ बिसवां समर बहादुर सिंह ने बताया कि वीडियो में जो व्यक्ति शस्त्र लाइसेंस की जांच के नाम पर पैसा दे रहा है, उस भानु प्रताप की तलाश हो रही है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )