कानपुर शूटआउट: पुलिस ज्वाइन करना चाहती है शहीद CO की बेटी, बोलीं- विकास जैसे गैंगस्टर्स को लगाऊंगी ठिकाने

कानपुर के हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने के दौरान मुठभेड़ में शहीद होने वाले पुलिसकर्मियों में सीओ बिल्हौर देवेंद्र कुमार मिश्रा भी शामिल थे। उनके पार्थिव शरीर को मुखाग्नि देने के बाद रविवार को बेटियों ने उनकी अस्थियों को गंगा में विसर्जित किया। इसी दौरान उनकी बेटी ने कहा कि वो भी पुलिस ज्वाइन करना चाहती है और विकास दुबे जैसे अपराधी को उसकी सही जगह पहुंचाना चाहती है।


बड़ी बेटी ने कही ये बात

जानकारी के मुताबिक, कानपुर मुठभेड़ में शहीद डीएसपी देवेन्द्र मिश्रा की बड़ी बेटी वैष्णवी ​ने पुलिस ज्वाइन करने की बात कही है। वह अब अपने डॉक्टर बनने के सपने को छोड़ देंगी और अपने पिता की तरह ही पुलिस फोर्स ज्वाइन करें। डीएसपी की बेटी का कहना है कि, ‘मैं विकास दुबे जैसे अपराधियों को वहीं भेजूंगी, जहां उनकी असली जगह है।


वैष्णवी ने कहा, “पूरा विभाग मेरे पापा की बहादुरी के बारे में जानता था। कलुआ गैंग को नष्ट करने भी वो शामिल थे। उन्होंने 1980 के दशक में कांस्टेबल के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। सब-इंस्पेक्टर की परीक्षा पास करने के बाद वो डिप्टी DP बने थे और उनके आगे बढ़ने का सिलसिला जारी रहा।


Also read: कानपुर शूटआउट: सीएम योगी ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश, ताबड़तोड़ दबिश देने में जुटी पुलिस


इसके अलावा शही��� की बेटी ने पुलिस कार्यशैली पर भी कई गम्भीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि छापेमारी से पहले गांव की बिजली क्यों काट दी गई? उनके पिता ने पहले ही एक अधीनस्थ अधिकारी पर अनुशासनहीनता और अनियमितता के आरोप लगाए थे, उसपर जांच क्यों नहीं की गई? शहीद की बेटियों ने मामले में सीबीआई जांच की मांग की है।


बेटी ने ही दी थी श्रद्धांजलि

डीएसपी देवेंद्र मिश्रा का अंतिम संस्कार कानपुर के भैरव घाट में हुआ। वह बिल्हौर के क्षेत्राधिकारी के पद पर तैनात थे। डीएसपी की बेटी वैष्णवी ने पिता की चिता को अग्नि दी। इस दौरान, वैष्णवी अपने आंसूओं को रोक नहीं सकी। परिवार के सदस्यों और पुलिस  अधिकारियों ने उन्हें हिम्मत दी। इस दौरान, कानपुर के एडीजी जय नारायण सिंह, आईजी मोहित अग्रवाल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश प्रभु समेत पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )